रायपुर
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी सरकार ने सातवें वेतनमान की अंतिम किस्त जारी करने की घोषणा की ..देखें निर्णय की कॉपी
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ सरकार की दो महत्वपूर्ण योजनाओं राजीव गांधी न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि का वितरण किया। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया भी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में जुड़े। सीएम भूपेश बघेल ने इस अवसर पर आज राज्य के सरकारी कर्मचारियों के सातवें वेतनमान के एरियर की तीसरी किस्त का भुगतान करने की भी घोषणा की है, सीएम ने कहा कि इस निर्णय से एक लाख 81 हजार से अधिक शासकीय सेवकों को लाभ होगा। तीसरी किस्त के रूप में 360 करोड़ का भुगतान किया जाएगा। इसके पहले 1 जनवरी 2016 से लागू सातवें वेतनमान की दो किस्तों में लगभग 700 करोड़ का भुगतान सरकारी कर्मचारियों को किया जा चुका है।