खुलासा : प्रेमी ने शराब के नशे में की थी पत्थर से कुचलकर छात्रावास में पदस्थ महिला कार्यालय सहायक की हत्या..

त्रिभुवन देवांगन बलरामपुर: जिले के कोरन्धा थाना अंतर्गत प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया जिस महिला की मौत हुई वह अपने पति की मौत के बाद प्रेमी के साथ रहती थी वह शराब की आदी हो गई थी और शराब के नशे में ही प्रेमी और प्रेमिका दोनों में झगड़ा हो गया इसी दौरान प्रेमी ने प्रेमिका की पत्थर पर सिर पटक कर हत्या कर दी।
यह मामला कोरन्धा थाने के ग्राम कमलापुर (टिकोना) गांव का है पूरे मामले का खुलासा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोज तिर्की ने किया मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला अपने पति के मरने के बाद प्रेमी संजय के साथ रहने लगी थी 17 मार्च की रात दोनों ने जमकर शराब पी और आपस में ही कुछ कारणों से भी विवाद हो गया इस पर दोनों एक दूसरे से झगड़ने लगे इसी गुस्से में संजय ने पत्थर पर अपनी प्रेमिका का सिर पटक दिया इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, मौत के बाद प्रेमी ने उसके शव को घसीट कर खेत में फेंक दिया। एसडीओपी मनोज तिर्की ने बताया कि पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वह तत्काल जांच में जुट गई स्वयं मनोज तिर्की ने इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया इसके बाद कुछ ही समय बाद पुलिस ने कथित प्रेमी संजय को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ की जिस पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया जिससे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। बताया जा रहा है कि मृतिका का शराब पीना उसके प्रेमी संजय ने नागवार गुजरा इसी को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ इसके बाद घटना घटित हुई