बलरामपुर
आग लगने से एक दर्जन मवेशियों की मौत, कई मवेशी घायल ,दमकल की मदद से आग पर पाया गया काबू

बलरामपुर । बलरामपुर जिले में आग लगने से एक दर्जन मवेशियों की जलकर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम सवनी के किसान वीरसाय अपने पुआल माचा के नीचे मवेशी बांधकर रखता था. अचानक से पुवाल माचा मे आग लग गई। आग लगने से माचा धराशाई हो गया धराशाई हो गया जिससे मवेशियों को भागने का मौका नहीं मिल पाया और आग में झुलस कर मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं कई मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए हैं
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं कि आग कैसे और कब लगी .यह अब तक पता नहीं चल पाया है घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली दमकल के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाया फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आग लगने का कारण पता कर रही है जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।