भाजपा किसान मोर्चा की प्रथम कार्यसमिति की बैठक हुई सम्पन्न
राकेश पाठक हिन्द शिखर ब्यूरो सूरजपुर:- भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की प्रथम जिला कार्यसमिति की बैठक स्थानीय भाजपा कार्यालय में जिला प्रभारी अनिल अग्रवाल के उपस्थिति व भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस बैठक में स्वागत भाषण किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामकरण साहू के द्वारा दिया गया। इस सभा को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी किसान मोर्चा अनिल अग्रवाल ने कहा कि पार्टी के द्वारा इस जिले का सदैव ख्याल रखा गया है। पूर्व सरकार में इस जिले से गृहमंत्री थे तो वर्तमान में इस जिले को केंद्रीय मंत्री देकर सम्मान बढ़ाया है। उंन्होने कहा कि किसान सबसे बड़ा मुद्दा है अगर सरकार में पुनः वापसी करना है तो किसानों के समस्याओं को प्रमुखता से उठाना पड़ेगा व किसान हित मे कार्य करना पड़ेगा । रमन सिंह के कार्यकाल को याद दिलाते हुए कहा कि उनके सरकार में किसानो का सम्मान बढ़ा था ,और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया था, पर जैसे ही कांग्रेस की भूपेश सरकार आयी किसानों की दुर्दशा हो गयी है । जिस प्रकार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने चारा घोटाला किया था उसी प्रकार अगर यहां जांच हो जाये तो भूपेश सरकार पर गोबर घोटाला का एक बड़ा मामला सामने आ सकता है। वही इस बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि बहुत कम समय मे किसान मोर्चा की कार्यकारणी का गठन कर कार्यसमिति की बैठक करायी गयी है उसके लिए मैं किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। उंन्होने कहा कि भाजपा सदैव किसानों की हितैसी रही है, कांग्रेस सरकार को तो किसानों से कोई लेना देना नही है ,किसानों को प्रदेश सरकार बे वजह परेशान कर रही है उन्हें पिछला बोनस अभी तक नही दिया गया इस वर्ष के धान खरीदी में हजारों किवंटल का रकबा काट दिया गया , साथ ही धान खरीदी के द्वारान उन्हें एक -एक बारदाने के लिए मोहताज होना पड़ा। हमे सरकार के इस किसान विरोधी नीति के बारे में बूथ स्तर तक के किसानों को बताना है और आगामी चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करना है । इस कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, राजेश महलवाला, पुष्पा सिंह, अनूप सिन्हा, हुबलाल सिंह, संत सिंह, ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर किसान मोर्चा के अरुण राजवाड़े, राजू जायसवाल, बद्री राजवाड़े, प्रकाश दुबे ,भीभीषण यादव, अनुज सिंह, मनमत पछाड़, सागर सिंह, राहुल साह, गणेश कांशी, कैलाश सिदार, मंडल अध्यक्ष बालसाय, चंद्रदेव सिंह, फुलेश सिदार, संत कुमार साहू, सुरेंद्र साहू, अमरजीत राजवाड़े, शिवशंकर ,प्रेमचंद, बलराम सील, हृदय राजवाड़े, शिवकुमार राजवाड़े, राकेश पाठक, कुमरेश दुबे, रामऔतार देवांगन, सहित किसान मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन कपिल पाण्डेय ने किया तो आभार प्रदर्शन सुनील गुप्ता के द्वारा किया गया।