चलती गाड़ी में ट्रक चालकों ने किया बलात्कार और सड़क किनारे हत्या कर फेंक दिया युवती का शव झंडा घाट मर्डर का खुलासा जशपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पत्थलगांव पुलिस को मिली सफलता
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव जशपुर जिले के झंडा घाट मैं अज्ञात युवती की बलात्कार के बाद हत्या के मामले को समझाने में पुलिस सफलता मिल गई है मामले में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस को 2 मार्च रात्रि 08:00 बजे सूचना मिली कि ग्राम लुड़ेग के झण्डा घाट में रोड़ के किनारे एक अज्ञात युवती का शव पड़ा हुआ है । सूचना पर थाने की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुची वहां पर अज्ञात युवती का शव देखने पर मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत हो रहा था ।
जशपुर में चलती गाड़ी में ट्रक चालकों ने किया बलात्कार और सड़क किनारे हत्या कर फेंक दिया युवती का शव
वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर अपराध क्रमांक 58/2021 धारा 302,201 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । अज्ञात युवती के शव के शिनाख्त हेतु आस – पास के सभी थाना क्षेत्रों में सूचना दी गई वायरल किये गये फोटो से मृतिका के रिस्तेदारों ने उसे पहचाना मृतिका की पहचान मनीषा तिर्की पिता प्रेमसाय तिर्की उम्र 28 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर धरमजयगढ़ के रूप में हुई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्बालाजी राव तथा संयुक्त संचालक एफएसएल पैंकरा द्वारा घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पत्थलगांव योगेश देवांगन को तत्काल टीम गठित कर मामले का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देश दिये गये । साईबर सेल जशपुर की मदद से मामले में आवश्यक मदद लेकर संभावित आरोपियों के तलाश में थाना पत्थलगांव से एक टीम महाराष्ट्र के लिए रवाना की गई जहा कोल्हापुर में एक संदेही ट्रक चालक राजु कुमार से पूछताछ की गई जिसने अपने साथी खलासी विकास कुमार उर्फ अभिषेक सिंह निवासी डालटनगंज के द्वारा मिलकर मनीषा तिर्की की हत्या करना स्वीकार किया । मामले के दुसरे आरोपी अभिषेक को बुलढाना के पास से हिरासत में लिया गया । उक्त दोनों आरोपी को थाना पत्थलगांव लाकर बारिकी से पूछताछ की गई तब राजु कुमार ने बताया कि वह और मनीषा तिर्की एक दुसरे को लगभग एक महीने से जानते थे । दिनांक 27 फरवरी को राजु के मालिक की दो गाड़ियां NL – 01 AC9157 और CG – 04 JC7624 टाटा में माल लोडकर जिझोरी महाराष्ट्र के लिएरवाना हुई थी । जिसके एक गाड़ी NL – 01 AC9157 को राजु चला रहा था और उसमें उसका खलासी सुभाष तिर्की था । दुसरी गाड़ी CG – 04 JC7624 को कलेसर सिंह चला रहा था , जिसका खलासी अभिषेक था । 28 तारीख को मनीषा का इसके साथ संपर्क हुआ तब 01 मार्च को इनका आपस में कुनकुरी में मिलना तय हुआ । तब राजु और अभिषेक ने योजना बद्ध तरीके से काम करते हुए चिरईडांड के पास दुसरी गाड़ी से उसके खलासी अभिषेक को अपने गाड़ी में बुला लिया और अपने गाड़ी के खलासी सुभाष को दुसरी गाड़ी में भेज दिया । 01 की शाम को कुनकुरी में मनीषा राजु के ट्रक में बैठ गई । कुनकुरी से थोड़ा आगे आकर राजु और अभिषेक ने शराब पी । वहां से आगे बड़कर कुछ किमी 0 दूर जाने के बाद चलती गाड़ी में अभिषेक और राजु ने बारी – बारी से मृतिका के साथ शारीरिक संबंध बनाया । लेकिन उसके बाद मृत्तिका मनीषा ने राजु को अपने शादी करने और अपने साथ रखने की जिद करने लगी राजु के मना करने पर मृतिका ने पुलिस केस करने की धमकी देने लगी । तब गुस्से में दोनों ने गमछे से मृतिका का गला घोंट दिया और मृतिका के शरीर को झण्डा घाट में फेंककर माल खाली करने के लिए जिझोरी महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गए प्रकरण में आरोपी के निशानदेही पर मृतिका का मोबाईल बरामद किया गया । आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त सबुत मिलने से आरोपियों को गिरफ्तार कर राजु कुमार महतो पिता अमरजीत महतो उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम व थाना बाढ़ जिला पटना ( बिहार ) और अभिषेक कुमार सिंह पिता रमेश सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी काती महगवां थाना पाण्डु जिला पलामु को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है । प्रकरण की विवेचना में निरीक्षक संतलाल आयाम , सउनि के.के. साहू , आरक्षक तुलसी रात्रे और साईबर सेल प्रभारी सउनि नशीरूद्दीन अंसारी जशपुर का विशेष योगदान रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव ने पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम सहित इस प्रकरण में सक्रिय रहे सभी जवानों के इनाम की घोषणा की है वही उनके कार्यों की खूब सराहना की और कहा कि जशपुर पुलिस हर एक अपराध को लेकर गंभीर है और किसी भी रूप में अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा।
मोबाइल ने पहुंचाया आरोपियों तक
घटना के बाद आरोपियों का मोबाइल से लगातार बातचीत लड़की तक करने के कलु ने पुलिस को आरोपियों तक पहुंचाने में काफी मदद की मोबाइल ही आरोपियों तक पहुंचाने में मददगार रहा।