किलकिला में महाशिवरात्रि पर्व में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव । पत्थलगांव शहर से लगभग 12 किलोमीटर की दूर स्थित प्रसिद्ध किलकिलेश्वर धाम में गुरुवार को महापर्व महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक को लेकर अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । श्रद्धालुओं ने नए नए वस्त्र धारण कर किलकिला स्थित मांड नदी से जलभरी कर बेलपत्र , पुष्प, नारियल ,दूध से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया । आपको बता दें कि सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालुओं की आना शुरू हो गया था । आने के बाद सभी श्रद्धालु कतारबद्ध होकर श्रद्धा भक्ति भाव से अपने अराध्य देव भगवान शिव जी पर जलाभिषेक किया । मंदिर परिसर में भीड़ को देखते किलकिला शिवरात्रि कार्यकारणी समिति के लोग मुस्तैद दिखें । वही श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए पत्थलगांव पुलिस भी मुस्तैद रहे । महिला पुरूष बच्चे सभी ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया । यह शिव मंदिर आसपास के गांवों, शहरवासी एवं जिले के सटे लोगों के किए बहुत ही प्रसिद्ध है। दूर-दराज से भी भक्तगण दर्शन के लिए आते हैं। पूजा करने आये लोगो के लिये भण्डारा प्रसाद वितरण किया गया ऐसी मान्यता है। महा शिवरात्रि के दिन भगवान शिव एवं माता पार्वती का विवाह हुआ था और भक्तराज ने इस दिन शिवालयों में विशेष पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया शिव भक्तों के लिए यह दिन विशेष महत्वपूर्ण होता है। किलकिलेश्वर धाम में हजारों लोगो ने जलाभिषेक किया मंदिर के बाबा श्री कपिल मुनि से आशीर्वाद प्राप्त करने भी हमेशा की तरह लम्बी लम्बी लाइन देखी गई। हर वर्ष की भाँति पहले से कुछ कम भीड़ रही क्योकि मेले का आयोजन नही किया गया जिसके चलते पूजा कर भक्त अपने घर वापस चले गए। वही मंदिर के बाहर वाहन से सड़क जाम रही ।