स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरोना संक्रमित..
अंबिकापुर। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव और राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालाँकि प्रारंभिक सूचना के अनुसार दोनों ही मंत्रियों को बेहद कम संक्रमण प्रतिशत हैं।स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव कल अंबिकापुर से देर रात रायपुर लौटे, उन्हें खांसी और हरारत की शिकायत थी तो उन्होंने एंटीजन टेस्ट कराया जिसमें पॉजीटिव पाए गए हैं। वहीं राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं।मंत्री जय सिंह अग्रवाल को भी कोरोना के बेहद कम प्रतिशत संक्रमण हैं। सीटी स्कैन रिपोर्ट के आधार पर घर पर ही उनका उपचार किया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने भारत में बने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के बाद कोरोना वैक्सीन लगवाने की घोषणा की थी ।