अंबिकापुर में खाकी वर्दी पर हमले की तीसरी घटना.. युवक ने झूमा झटकी कर आरक्षक की वर्दी फाड़ी
अंबिकापुर। अंबिकापुर में पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही है गत कुछ दिनों के भीतर ही 3 पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की घटनाएं हो चुकी है . ताजा मामला अंबिकापुर के गाड़ाघाट स्थित अंग्रेजी शराब दुकान का है जहां नशे में धुत के होने के बाद केनाबांध निवासी अभिषेक तिवारी नामक युवक ने आरक्षक के साथ झुमा झटकी करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक केनाबांध निवासी अभिषेक तिवारी कल रात शराब के नशे में धुत होकर अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारियों के साथ वाद-विवाद कर रहा था कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी जिसके बाद डायल 112 में तैनात आरक्षक जग साय मरकाम वहां पहुंचा और युवक को समझाने लगा किंतु शराब के नशे में धुत युवक ने आरक्षक से गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी जिसके बात वहां मौजूद लोगो ने युवक को पकड़ा और आरक्षक को छुड़ाया. बाद में आरक्षक ने मामले की शिकायत कोतवाली पहुंचकर की . जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया।