संवाददाता द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर किया था आगाह, स्थानीय प्रशासन ने यातायात को लेकर किए यह निर्णय

मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव । मंगलवार को अग्रसेन भवन में पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय व्यवसायियों की बैठक की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सोमवार को शहर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार के मद्देनजर सड़कों पर लग रहे ट्रैफिक जाम एवं भारी भीड़ की आवाजाही की वजह से सड़क किनारे मौजूद दुकानों के सामने वाहन खड़ी कर लोडिंग अनलोडिंग दोपहर 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पूरी तरह पाबन्दी रहेगी, इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया जिस पर नाली ठेकेदार द्वारा जशपुर मार्ग पर बनाए जा रहे नाली निर्माण के दौरान सड़क किनारे जो मलबे को छोड़ दिए जाने से वाहनों की आवाजाही में भारी परेशानी की बात सामने आने पर पुलिस प्रशासन ने नाली ठेकेदार को सड़क किनारे से मलबा तत्काल हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान सड़क किनारे सवारी बसों द्वारा सवारी बस खड़ी कर यात्रियों को चढ़ाने उतारने के कार्य किए जाने पर भी पुलिस ने सख्ती बरतने की बात कहते हुए कहा कि सवारी बस से सिर्फ बस स्टैंड पर ही खड़ी होकर यात्रियों को ले सकेंगे।
संवाददाता ने तीन दिन पहले ही ट्रैफिक ब्यवस्था पे सवाल उठाते हुए जिले के आला अफसरों को बताते हुए कुछ उपाय करने कहा था और उसी दिन आला अधिकारियों की ट्रैफिक में फंसने की खबर चलाई थी उसी का नतीजा है कि अब आला अफसर भी शहर की चरमराई ट्राफिक ब्यवस्था को दुरुस्त करने उपाय उठाने का मन बना चुकी है। जिसका शहर वासियों को भी प्रशाशन का सहयोग करना चाहिए जिससे कुछ हद्द तक शहर की ट्राफिक ब्यवस्था को ठीक किया जा संके।