सरपंच-सचिव के समीक्षा बैठक में सामिल हुईं केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह, कहा सरकार के योजनाओं का हो सही ढंग से क्रियान्वयन
लालचंद शर्मा हिन्द शिखर न्यूज़ भैयाथान :- केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह कल भैयाथान जनपद कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित सरपंच- सचिव की समीक्षा बैठक में सामिल हुईं। जहां उन्होंने उपस्थित लोगों का परिचय प्राप्त किया और ग्राम पंचायत स्तर के कार्यों की समीक्षा करते हुए सरपंच -सचिवों के समस्याओं से रूबरू हुए। सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा विश्व पीछले एक साल से कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से जंग लड़ रहा है ,जिस लड़ाई में केंद्र व राज्य सरकार के साथ- साथ ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ,जनप्रतिनिधि व आम नागरिकों का काफी योगदान रहा हमे आगे भी इस बीमारी से बचना है और इससे कैसे बचा जा सकता है इसके बारे लोगों को जागरूक भी करना है। उंन्होने आगे कहा कि चाहे केंद्र सरकार की योजनाएँ हो या राज्य सरकार की इसका सही ढंग से क्रियान्वयन हो सके इसका ध्यान आप सभी को रखना है, हमे अधिकारी कर्मचारी व आमनागरिकों की मदद से सरकार के योजनायों को सम्पन्न कराना है। उंन्होने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित नरवा घुरवा बाड़ी योजना के बारे में कहा कि इस योजना के तहत बनवाये गए गौठानों में भारत सरकार द्वारा संचालित रोजगार गारंटी योजना के राशि का उपयोग किया गया है जिसे धरातल पर देखने पर यह साफ पता चलता है कि ग्राम स्तर पर बनवाये गए गौठानो में सरकारी पैसे का जमकर दुरुपयोग किया गया है।
जिसपर केन्द्रीय मन्त्री ने सभी सरपंचों से कहा कि आप सभी इस बात का ध्यान रखें कि सरकार के पैसों का दुरुपयोग न होने पाये। उंन्होने प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि के बारे में कहा कि मुझे काफी शिकायतें मिलती है कि इस योजना के लाभ से काफी लोग वंचित रह गए हैं आप सभी सरपंचों को अपने ग्राम के ऐसे वंचित लोगों को चिन्हांकित कर इस योजना का लाभ दिलाना है । , साथ ही उन्होंने सरपंचों से कहा कि आप सभी को अपने पंचायत के कम से कम पच्चीस बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने में मदद करनी है । और यह मदद आप सरकार के योजनाओं का लाभ दिलाकर कर सकते हैं। केंद्रीय मंत्री ने ग्राम सभा व सरपंचों के अधिकारों के बारे में लोगों को बताते हुए बारी -बारी से सरपंचों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू, सांसद प्रतिनिधि राजीव प्रताप सिंह, संत दुबे, उपाध्यक्ष लालचंद शर्मा शांतनु गोयल, सुनील साहू , नीतीश साहू, प्रकाश सोलंकी,गनपत पाटिल, रामबाई देवांगन, जनपद अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा, उपाध्यक्ष विद्यार्थी सिंह, एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत, मुख्यकार्यपालन अधिकारी आर.बी तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी गौरव सिंह गहरवार, विजय कुमार एक्का, एसडीओ आरईएस राजेश कुमार कुजूर, एन.के रक्सेल, सरपंच संघ के अध्यक्ष हेम सिंह, सचिव संघ के अध्यक्ष आनन्द प्रताप सिंह, सहित समस्त विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, सचिव, जनपद सदस्य व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बजट को बताया निराशाजनक
इस द्वारान पत्रकारों ने मंत्री जी से प्रदेश सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट के बारे पूछा जिस पर केंद्रीय मंत्री ने इस बजट को निराशाजनक बताया और कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार बड़े-बड़े वादे करना जानती है ,पर पूरा करना नही।