सूरजपुर पुलिस ने गांजा के साथ 1 को किया गिरफ्तार
हिंद शिखर न्यूज़ सूरजपुर : जिले के पुलिस अधीक्षक ने थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के विरूद्व अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करते हुए नशे के कारोबार को जड़ से उखाड फेंकने एवं अवैध कारोबार से जुड़े लोगों की सूचना देने हेतु सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश पूर्व में ही दिए थे।
इसी तारतम्य में थाना प्रभारी चांदनी को मंगलवार 23 फरवरी 2021 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम नवगई निवासी इंद्रकुंवर घर में बिक्री हेतु गांजा रखी हैै जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा को अवगत कराए जाने पर उन्होंने तत्काल रेड़ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चांदनी पुलिस टीम के साथ मुखबीर सूचना की तस्दीकी व रेड कार्यवाही हेतु ग्राम नवगई निवासी इंद्रकुवर पति सोहन लाल जायसवाल उम्र 32 वर्ष के यहां पहुंची और विधिवत प्रक्रिया का पालन करते हुए तलाशी पंचनामा तैयार कर घर की तलाशी ली गई, तलाशी लेने पर घर के अंदर से 1 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 13 हजार 2 सौ रूपये का पाये जाने पर अपराध क्रमांक 8/21 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चांदनी शिवकुमार खुटे, एएसआई विदवाराम यादव, प्रधान आरक्षक मानसिंह मरकाम, आरक्षक रविराज पाण्डेय, विजय यादव, किशोर यादव व महिला आरक्षक प्रीति भगत सक्रिय रहे।