जशपुर

थानेदार की सूझबूझ ने परिजनों को वापस लौटाया, बगीचा थानेदार की कामयाबी की हो रही हो नगर के साथ जिले में प्रशंसा

मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव । एक 15 वर्षीय बालक को “क्रिकेटर” बनने का ऐसा जुनून सवार हुआ कि वह घर में बिना किसी को बताए दिल्ली के लिए रवाना हो गया।परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने व्हाट्सएप मेसेज के आधार पर नाबालिग युवक की खोजबीन शुरु की।2 दिन की खोज के बाद यूपी के प्रयागराज से नाबालिग युवक बरामद किया गया।जशपुर की बगीचा पुलिस युवक को वापस लेकर आ गई है और परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।मामला यह है जशपुर के बगीचा थाना इलाके के बम्बा गांव का जहां दो दिन पहले एक 15 बर्षीय युवक अपने घर में बिना बताए कहीं चला गया जिस पर थाना बगीचा में अपराध क्रमांक 43/20धारा 363 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिए गया। विवेचना मै पता चला कि बालक क्रिकेटर बनने के जुनून के साथ घर से रवाना हो गया है।युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि उसे क्रिकेटर बनने का शौक है और वह हमेशा परिवार व दोस्तों के बीच क्रिकेटर बनने के लिये दिल्ली जाने की बात कहता रहता था।बगीचा पुलिस ने बालक के दोस्त के व्हाट्सएप्प मैसेज के आधार पर उसे ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि बच्चा अकेला है और यूपी राज्य परिवहन की बस में सवार होकर यूपी के प्रयागराज के रास्ते दिल्ली जा रहा है।जिसके बाद बगीचा पुलिस की टीम प्रयागराज के लिये रवाना हुई और युवक को बरामद कर वापस लेके पंहुची।फिलहाल युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले 2 लड़कियां हिरोईन बनने के लिए घर से भाग गई थीं जिन्हें काफी मशक्कत के बाद उदयपुर राजस्थान से बगीचा पुलिस ढूंढकर वापस लाई थी।
इस पूरे घटनाक्रम में बगीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा की सक्रियता जबरदस्त रही। भास्कर को व्हाट्सप मैसेज पर घर से भागे हुए बालक के द्वारा भेजे गए बस के टिकट से महत्त्वपूर्ण क्लू मिला । उन्होंने अपने परिचित के माध्यम से बस के कंडक्टर का नम्बर पता कराया और बस कंडक्टर को बालक का नाम और फोटो भेजकर उसे अपने संरक्षण में लेने को कहा । इसके बाद कौशाम्बी जिले के पुलिस अधीक्षक से मदद मांगी। इधर बगीचा पुलिस की टीम को भी तत्काल रवाना कर दिया।
बहरहाल, बगीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा की इस सक्रियता और बच्चे की सकुशल वापसी के लिए परिजन व गांववालों ने पुलिस को धन्यवाद दिया। बच्चे को सकुशल लाने में प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव,आरक्षक मुकेश पांडे, गजानन गुप्ता, नगरसैनिक बल्ली रवि की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button