सूरजपुर

शिवप्रसादनगर में हिन्द कप क्रिकेट प्रतियोगता का हुआ समापन

लालचंद शर्मा हिन्द शिखर न्यूज भैयाथान  ।  आज शिवप्रसदनगर स्थित बरकेला स्टेडियम में आयोजित हिन्द कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 के समापन पर फाइनल मैच भटगांव वर्सेस भैयाथान के बिच खेला गया, जिसमें भटगांव की टीम विजयी रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा कार्यक्रम का अध्यक्षता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा सरगुजा जिला उपाध्यक्ष व जनपद सदस्य भैयाथान कुसुम सिंह के उपस्थित में सम्पन्न हुआ। वहीं इस कार्यक्रम के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में राजीव प्रताप सिंह सांसद प्रतिनिधि भैयाथान, सत्तरलाल सावरे,महबुल्ला रजा महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा सुरजपुर, ललन प्रताप सिंह सरपंच सोनपुर,विनय जायसवाल,मार्तण्ड साहू मंडल अध्यक्ष भैयाथान,सुनील साहू जनपद सदस्य बड़सरा,राजेश तिवारी मंडल अध्यक्ष ओड़गी,परहित बेस मंडल अध्यक्ष बिहारपुर,
हदिश नगर सेठ,लालू मो. रागिब ,जानी साहू वाजिबउदीन,शिवदयाल साहू,मोहन लाल साहू,सहित समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button