आदित्य भगत को NSUI सोशल मीडिया का राष्ट्रीय चेयरमैन बनाने से संगठन व पार्टी को मिलेगी मजबूती- जिक्की गुप्ता
हिंद शिखर न्यूज । विदित हो कि हाल ही में छत्तीसगढ़ NSUI के तेज तर्रार व मिलनसार प्रदेश महासचिव आदित्य भगत को NSUI सोशल मीडिया का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।आदित्य भगत को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर विधायक प्रतिनिधि मैनपाट जिक्की गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना छत्तीसगढ़ की जनता व संगठनात्मक कार्यकर्ताओं के लिए निश्चित ही एक साहस व आत्मविश्वास से भरा क्षण है,आदित्य भगत बहुत ही मिलनसार प्रवृति के व्यक्तित्व के धनी हैं, उनसे मिलने के पश्चात कोई भी कार्यकर्ता उत्साह से फुले न समाता है,अतः ऐसे व्यक्तित्व को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना निश्चित ही संगठन व कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा।
आदित्य भगत को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने से सरगुजा अंचल से लेकर सकल छत्तीसगढ़ व देश में कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ रही है।