आयुष विभाग द्वारा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में वायरस से लड़ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने 775 लोगों को त्रिकटु चूर्ण व होम्योपैथी दवाइयों का किया वितरण..एडवायजरी की जानकारी देकर लोगों किया जा रहा जागरूक

पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जिले भर में संचालित आयुष औषधालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग का अमला काढ़ा और दवा बांट रहा है। आमजन को आयुर्वेद औषधि त्रिकटु चूर्ण, संश्मनी वटी एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिकम एल्बम-30 तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि हेतु काढ़े का वितरण किया जा रहा है। लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवायजरी की जानकारी देकर लोगों जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में कलेक्टर सूरजपुर एवं आयुर्वेद अधिकारी सरगुजा संभाग के निर्देश पर प्रतापपुर नगर पंचायत के सामने व साप्ताहिक बाजार में लोगों को अमला काढ़ा पिला त्रिकटू चूर्ण और होम्योपैथी दवाइयों का वितरण किया गया। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, नगर पंचायत क्षेत्र में कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, पुलिसकर्मी, समाजसेवी, एवं कार्य सफाई कर्मियों सहित ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा।विभाग की यह टीम घर-घर जाकर निरंतर इस औषधि का वितरण कर रही है। इनके द्वारा पिछले 16 मई से 18 मई तक कुल 775 लोगों को त्रिकटु चूर्ण व दवाइयों का वितरण किया जा चुका हैं।इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ संतोष सिंह, डॉ महंत लाल सोनवानी, पम्पापुर प्रभारी दिलीप दिवाकर, धरमपुर डॉ पवन तिवारी, सिलौटा डॉ उद्धव मिश्रा, लोलकी होम्योपैथी चिकित्सक राखी केशरवानी, बोझा डॉ प्रणीता चंद्रिका, सोनगरा फार्मासिस्ट ओमकार जायसवाल, मंडावी,बिंदेश्वर, पूजा, इंद्रावती,राजेन्द्र सहित अन्य सक्रिय हैं।