समाज सेवा क्षेत्र में ॐ साईं रक्त दाता समिति के अध्यक्ष एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों को किया गया सम्मानित
पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।मध्यप्रदेश (अनुपपुर) की संस्था माँ नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक सेवा समिति द्वारा विगत दिवस अन्तराष्ट्रीय परिवार दिवस पर समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों का सम्मान किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही संस्था ॐ साईं रक्तदाता समिति के अध्यक्ष भूषण प्रसाद सूर्यवंशी का सम्मान किया गया एवं उन्हें सम्मान पत्र व मोमेंटो ऑनलाइन भेजा। कुलवंत भाटिया ने कहा यह सम्मान हमारी संस्था का आत्मविश्वाश बढ़ाएगा व हम दोगुनी क्षमता से आगे कार्य करेंगे।
अनिल बालेवर ने कहा यह हमारी संस्था के हर सदस्य का सम्मान है जो हर परिस्थिति में जनहित के कार्य करने तत्पर रहे है इस समारोह में पुरे देश के समाज सेवियों का सम्मान किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ से भूषण प्रसाद सूर्यवंशी, एम वासुदेव राव, राज आढ़तिया, कीर्ति परमानन्द, हनी गुप्ता, मोहम्मद अशफाक को भी सम्मानित किया गया।
ॐ साईं रक्तदाता समिति के सभी सदस्यों ने इस सम्मान के लिए समिति के अध्यक्ष भूषण प्रसाद सूर्यवंशी को डॉ. महेश्वर सिंह, जावेद अंसारी, राजू विश्वकर्मा, रवि कर्ण, रवि महंत, खेम सागर, इतवारी गढ़ेवाल, ईश्वर कुंडे, सुरेश साहू, कैलाश खंडेराव, संजय कुमार, रामधारी राजवाड़े, रोहित कुमार सिंह, स्वदेश त्रिपाठी, करण सोनवानी, रमण कुमार, गीतांजली राजवाड़े, रीना वर्मा, ठाकुर प्रसाद राजवाड़े, ओमप्रकश राजवाड़े, विनोद शाह, सोनामती, हीरा सिंह, दशरथ सिंह, सुशिल पैकरा पिंटू खान, सहित समिति के सदस्यों ने सभी सम्मानित कार्यकर्ताओ को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था माँ नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक सेवा समिति के द्वारा अन्तराष्ट्रीय परिवार दिवस के अवसर पर समाज सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों का सम्मान किया गया है।यह सम्मान कोरोंना संकट में ऑनलाइन डिजिटल प्रमाण पत्र वितरित करके किया गया है