अम्बिकापुरसरगुजा संभाग
पत्रकारों को जीवन बीमा कवर देने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
![](https://hindshikhar.com/wp-content/uploads/2020/05/b-239.jpg)
अंबिकापुर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर प्रिंट ,इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब मीडिया के संवाददाताओं को जीवन बीमा कवर दिए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में टीएस सिंहदेव ने लिखा है कि कोरोना वायरस के चलते मानव बहुत कठिन दौर से गुजर रहा है । इस जंग प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब मीडिया के संवाददाता भी बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं ।उनके मनोबल को बनाए रखने की आवश्यकता है। ऐसी स्थिति में में संवादाताओं के साथ-साथ उनके परिवार की भी सुरक्षा का दायित्व बढ़ जाता है अतः सभी संवाददाता जो कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव से संबंधित पल-पल की खबर को राज्य के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रसारित कर रहे हैं उन्हें जीवन बीमा दिया जाना उचित होगा।