छत्तीसगढ़राज्यसरगुजा संभाग

कोरोना योद्धा तारा पुलिस पेश कर रही है मानवता की मिसाल

 

उदयपुर- कोरोना वायरस के संकट की घड़ी में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हर जिले के सरहद एवं चौक चौराहों में पुलिस बल की तैनाती की गई है।सूरजपुर जिले के पुलिस कप्तान  राजेश कुकरेजा के नेतृत्व में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रेमनगर प्रकाश सोनी एवं एसडीएम सूरजपुर पुष्पेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी तारा के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक राजेश तिवारी अपनी टीम के साथ सरगुजा तथा कोरबा जिले के सरहद से लगे सूरजपुर जिला के तारा चेक पोस्ट पर दिनांक 24.3.2020 से चौबीसों घंटा मुस्तैदी से अपने कर्तव्य पथ पर तैनात है ।इनकी टीम कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्राप्त समस्त निर्देशों का पालन करते हुए माननीय संवेदना को ध्यान में रखकर धैर्यतापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है।

तारा चेक पोस्ट नेशनल हाईवे क्रमांक 130 पर स्थित है ।इस चेक पोस्ट से दूसरे प्रदेशों से आने वाले झारखंड उत्तर प्रदेश एवं बिहार के प्रवासी मजदूर सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन गुजरते हैं। इन मजदूरों की हालत ऐसी होती है कि पैरों में चप्पल नहीं ,पेट में भोजन नहीं ,मासूम छोटे-छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था नहीं ,गर्मी से हाल बेहाल होता है। ऐसे संकट की घड़ी में प्रवासी मजदूरों के मदद का जज्बा सहायक उप निरीक्षक राजेश तिवारी की टीम ने दिखाया है । इनकी टीम प्रवासी मजदूरों को सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाती नजर आती है ।साथ ही प्रवासी मजदूरों को मास्क पहनने के लिए जागरूक कर मास्क का वितरण भी पुलिस टीम के द्वारा किया जा रहा है ।पुलिस टीम संकट की घड़ी में मानवता का मिसाल पेश कर प्रवासी मजदूरों के लिए बिस्किट ,पानी ,भोजन ,छोटे बच्चों के लिए दूध एवं नंगे पांव वाले प्रवासी मजदूरों के लिए चप्पल की व्यवस्था कर रही हैं । साथ ही प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक भेजने बस से झारखंड बिहार एवं उत्तर प्रदेश के बॉर्डर तक भिजवाया जा रहा है l संकट की घड़ी में पुलिस का मानवीय चेहरा प्रवासी मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button