“पढ़ई तुंहर दुआर” पोर्टल से बच्चे सीख रहे शिक्षा के गुर.. बच्चों को विद्यालय जैसा मिल रहा शिक्षा घर में, बच्चें रूचि लेकर कर रहे पढ़ाई

पोड़ी मोड़-प्रतापपुर। सूरजपुर जिले के दूरस्थ विकास खण्ड प्रेमनगर में “पढ़ई तुंहर दुआर” पोर्टल से छात्र- छात्राएं अपने पाठ्यक्रम को पूर्ण करते दिख रहे हैं। बता दें कि इस वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरे देश में लॉक डाउन है जिससे छात्रों की पढ़ाई में कोई असर न हो इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक पोर्टल बनाई जिसके माध्यम से प्रदेश के छात्र- छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से घर पर ही उनके पाठ्यक्रम को पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें प्रदेश भर के शिक्षकों ने अपना योगदान देकर समय सारिणी अनुसार पढ़ाई करा रहे हैं जिसका लाभ सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विकास खण्ड के छात्र- छात्राएं भी ले रहे हैं। “पढ़ई तुँहर दुआर” पोर्टल में हर कक्षा के अनुसार पर्याप्त सामग्री भी डाल दी गई है और समय सारिणी अनुसार पढ़ाई भी कराई जाती है जिसका छात्रों के द्वारा भरपूर उपयोग किया जा रहा है। शासन की मंशा भी यही है कि लॉक डाउन के इस दौर में छात्र घर पर रहकर अनुशासन का पालन करते हुए ऑनलाइन पढ़ाई पूर्ण करे और उनकी ये मंशा पूरी होते दिख रही है। इस कार्यक्रम में ब्लॉक से सभी शिक्षक सक्रिय रूप से जुड़े हुए है और बच्चों को इस पोर्टल से पढ़ाई करने प्रेरित भी कर रहे हैं। इस पर प्रेमनगर मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने कोटेया संकुल के शिक्षक दिनेश कुमार अर्गल से बात की उन्होंने बताया कि बच्चों को इस पोर्टल से अध्ययन करने में बहुत शिक्षा मिल रही है और आसानी से समझ बना पा रहे है, उनको विद्यालय जैसे ही शिक्षा मिल रही है इसीलिए बच्चें रूचि लेकर पढ़ रहे हैं। आगे बताया कि बच्चे निरंतर अपने अध्यापन समय में तैयार होकर अनुशासन का पालन करते हुए ऑनलाइन हो जाते है और दी गई गृह कार्य को भी अद्यतन कर अपलोड करते हैं। उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार प्रेमनगर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने इस कार्यक्रम का ज्यादा से ज्यादा छात्र लाभ ले इसके लिए सभी संकुल समन्वयकों के माध्यम से शिक्षकों को निर्देश दिया है कि वे पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल से ऑनलाइन पढ़ाई करने सभी बच्चों को प्रेरित करे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने बीईओ आलोक सिंह, एबीईओ प्रताप पैंकरा संकुल समन्वयक मनोज पाण्डेय, कमलेश्वर यादव,पुष्पराज पाण्डेय, ठाकुर सिंह, सतीश साहू, देवनारायण साहू, विजयनारायण त्रिपाठी, अरविंद पाण्डेय, रामानंद जायसवाल, रामस्नेही साहू, ललन राम साहू,अमरजीत यादव, संतलाल साहू, मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव और शिक्षकों के द्वारा सक्रियता से अपनी भूमिका निभा रहे हैं।