लाल किला हिंसा के आरोपियों में शामिल दीप सिंधु गिरफ्तार, 1 लाख का था इनाम
हिंद शिखर न्यूज़ । गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के लालकिले पर हुई हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, दीप सिद्धू 26 जनवरी से ही फरार चल रहा था, दिल्ली पुलिस ने इसपर एक लाख रूपये का ईनाम रखा था, जानकारी के अनुसार, दिल्ली स्पेशल सेल ने बीती रात दीप सिद्धू की गिरफ़्तारी की. जब दीप सिद्धू फरार था तो एक महिला मित्र उसकी मदद कर रही थी. जो भी विडियो फेसबुक पर अपलोड किए जा रहे थे वो उसकी महिला मित्र कैलिफ़ोर्निया से कर रही थी.
गौरतलब है कि कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाली थी, ट्रैक्टर परेड की आड़ में उपद्रवियों ने खतरनाक हथियारों के दम पर लालकिले पर कब्जा कर लिया और अपना धार्मिक झंडा फहरा दिया, कुछ सबूतों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू समेत कई लोगों के खिलाफ लालकिले पर हिंसा फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया और धरपकड़ शुरू कर दी.
गणतंत्र दिवस पर हिंसा में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक के इनाम की घोषणा की है. दीप सिधू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह पर एक लाख का इनाम का ऐलान किया गया है तो वहीं जगबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह की जानकारी देने पर 50 हज़ार रुपये की राशि दी जाएगी। दीप सिद्धू की तो गिरफ़्तारी हो चुकी है, अन्य दंगाइयों की तलाश जारी है।