भूमि आवंटन को लेकर गुर्जर समाज की बैठक : आज
हेमेंद्र गुर्जर हिंद शिखर न्यूज़ ओड़गी । मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में गुर्जर समाज का बैठक आज रखा गया है। इस बैठक में जिला स्तर पर गुर्जर समाज के लिए भूमि आवंटन पर चर्चा की जाएगी। ज्ञात हो कि बीते दिनों मुख्यमंत्री के सूरजपुर प्रवास के दौरान गुर्जर समाज के प्रदेशाध्यक्ष अवधेश गुर्जर के नेतृत्व में समाज का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जिला स्तर पर भूमि की मांग की किये थे, जिस पर सहमति जताते हुए मुख्यमंत्री ने कलेक्टर सूरजपुर को निर्देशित किया कि जितने भी समाज के ओर से भूमि आबंटन की मांग की गई है सभी समाज को भूमि उपलब्ध करायें। उसी भूमि आवंटन के संबंध में समाज की ओर से कुछ निश्चित राशि जमा कराने हेतु निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसकी आगे की तैयारी को लेकर गुर्जर समाज के द्वारा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बलिकरन गुर्जर के सानिध्य में व वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष अवधेश गुर्जर के अध्यक्षता में बैठक रखा गया है । इस बैठक में समाज के ज्यादा से ज्यादा लीगों को उपस्थित होने हेतू आग्रह किया गया है ।