खेल के मैदान में हार-जीत होती रहती है : राजवाड़े
राकेश पाठक भैयाथान:- विकासखंड के ग्राम पंचायत गंगौटी में आयोजित कब्बड्डी प्रतियोगिता के समापन व नवीन आंगनवाड़ी भवन के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि के रूप में संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े उपस्थित हुये । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य मंजू गुप्ता थीं , तथा अध्यक्षता अजा जिला अध्यक्ष संतोष सारथी ने किया। इस कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल पचिरा व गंगौटी के मध्य खेला गया इस प्रतियोगिता में पचिरा की टीम ने गंगौटी को हराकर कबड्डी कप को अपने नाम किया। विजेता टीम को मुख्यातिथि श्री राजवाड़े के हाथों ग्यारह हजार नगद व उप विजेता टीम को सात हजार नगद व मेंडल देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि खेल के मैदान में हार जीत होती रहती है एक टीम मैच जीत जाती है तो दूसरी को हार का स्वाद चखना पड जाता है जीत का न घमंड हाे और न हार की निराशा तभी खेल और व्यक्तित्व का विकास हो पाता है।वही दूसरी ओर नवीन आंगनवाड़ी भवन का उद्घाटन संसदीय सचिव के हांथों फीता काटकर किया गया। इस उद्घाटन के द्वारान संसदीय सचिव ने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक गांव में आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित हो। ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ महिलाओं एवं शिशुओं को बराबर मिल सके। कुपोषण को दूर करने में सरकार पूरा जोर लगा दी है और कुपोषण में भी कमी आई है। इस अवसर पर नूर आलम,राजेन्द्र प्रताप सिंह, राजू गुप्ता,कृष्ण मुरारी साहू, मुकेश अग्रवाल,राहुल जायसवाल,आशीष प्रताप सिंह,जनपद सीईओ आर बी तिवारी,सोनू पांडेय,शांतनु सिंह,सरपंच लोकेन्द्रमड़ी सिंह,सचिव अरविंद प्रकाश साहू सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित हुये।