सूरजपुर
बैजनाथपुर (ल) के जन चौपाल में सामिल होंगे संसदीय सचिव

हेमेंद्र गुर्जर ओड़गी :– छत्तीसगढ़ शाशन के संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े 4 फरवरी दिन गुरुवार को भैयाथान विकास खण्ड के ग्राम बैजनाथपुर (ल) के दौरे पर रहेंगे। श्री राजवाड़े दोपहर 1 बजे बैजनाथपुर पहुंचेंगे और यहां आयोजित जन चौपाल में सम्मलित होकर क्षेत्रवासियों की समस्याओं से रूबरू होंगे।