सूरजपुर
केन्द्रीय बजट आम जनता को राहत पहुंचाने वाला-बाबूलाल अग्रवाल

राकेश पाठक हिंद शिखर ब्यूरो सूरजपुर:- केन्द्रीय आम बजट ऐतिहासिक व आम लोगों को राहत पहुंचाने वाला बजट है । केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सूरजपुर भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि केन्द्रीय बजट में आम आदमी के हितों का ख्याल रखा गया है। वैश्विक महामारी कोरोना के वेक्सीन के लिए बजट प्रावधान किए जाने से अब आम लोगों आसानी से वैक्सीन उपलब्ध हो सकेगा। बजट में कोई नया कर न जोड़कर आम लोगों को राहत दी गई है। आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छ भारत अभियान के लिए बजट में पर्याप्त राशि का प्रावधान होने से रोजगार व सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी, कृषि के क्षेत्र में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए उत्पादन लागत से डेढ़ गुना एमएसपी की घोषणा की गई है।