आबकारी कार्यालय के कर्मचारियों की करतूतों से बीआरसी कार्यालय परेशान, आबकारी कार्यालय को हटाने के प्रभारी मंत्री ने दिए थे निर्देश, प्रभारी मंत्री के आदेशों की उड़ रही धज्जियां

मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव ।पत्थलगांव का आबकारी कार्यालय एवं उसमें पदस्थ अधिकारी कर्मचारी हमेशा से ही अपनी कामों के लिए चर्चा में रहे हैं जहां पत्रकारों से दुर्व्यवहार करना हो या किसी व्यक्ति से शराब पकड़ कर मनमानी वसूली करना हो तो आबकारी विभाग हमेशा ही अव्वल रहा है ।यहां पदस्थ अधिकारी कर्मचारी सालों से अंगद के पांव की तरह जमे बैठे हैं जिन्हें ना तो जनप्रतिनिधियों के आदेशों का कोई खौफ है नहीं अधिकारियों का इन पर डंडा चलता है। आबकारी विभाग हमेशा ही सुर्खियों में रहा है
ताजा मामला तब देखने को मिला जब बीआरसी कार्यालय में आबकारी कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सुरा पान कर शराब बोतल एवं कचरे को आबकारी कार्यालय से बीआरसी कार्यालय के दीवारों से फेंक इतिश्री कर ली जाती है जहां आबकारी कार्यालय की इन करतूतों से बीआरसी कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी पूरी तरह से त्रस्त हो चुके हैं उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमेशा से ही आबकारी कार्यालय के कर्मचारी आबकारी कार्यालय में बैठकर मदिरापान का आनंद लेते हैं एवं इसके पश्चात खाली बोतल एवं डिस्पोजल को हमारे कार्यालय की ओर फेंक देते हैं। अभी पतरापाली ग्राम के एक आदिवासी परिवार के यहां से ताला तोड़कर शराब की जब्ती की गई थी एवं उनसे ₹10000 मामला रफा-दफा करने के लिए मांग की गई थी जिसकी शिकायत पत्थलगांव विधायक एवं पत्थलगांव थाने में की गई थी जिस शिकायत की अभी स्याही भी नहीं सूखी थी की ताजा मामला बीआरसी कार्यालय में दारू की खाली बोतलें एवं डिस्पोजल को फेकने को लेकर नजर आ रहा है ।
प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को विगत दिनों मैरिज गार्डन प्रेस वार्ता में पत्रकारों ने स्कूल परिसर में एवं कन्या छात्रावास के जाने वाले रास्ते पर स्थित आबकारी कार्यालय के संबंध में शिकायतें की थी जिस पर प्रभारी मंत्री ने मौके पर ही आबकारी कार्यालय को हटाने के निर्देश दिए थे किंतु प्रभारी मंत्री के आदेशों की धज्जियां स्थानीय प्रशासन द्वारा उड़ाई जा रही हैं ।अब देखना यह है कि पत्थलगांव आबकारी कार्यालय में अंगद की पांव की तरह जमे अधिकारी कर्मचारियों एवं अन्य मामलों पर कब गाज गिरती है।