जशपुर

सुबह से लापता 5 वर्षीय बालक को ढूंढने बगीचा पुलिस टीम पहाड़ों में चढ़ी पहाड़ों के बीच बच्चे को ढूंढने में मिली कामयाबी बच्चे को पाकर परिजनों की आंखें भर आई

मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव ।
किसी के नेक इरादे एवं ठोस रणनीति हो तो कोई भी काम कठिन नहीं होता है जिसको बगीचा थानेदार भास्कर शर्मा की टीम ने कर दिखाया है वही लगातार ही अपराधियों के बीच खौफ के नाम से शर्मा की टीम को जाना जाता है जिसके परिणाम स्वरूप जिले के बगीचा थाना के 3 पुलिस कर्मियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रसस्ती पत्र दिया गया है. थाना प्रभारी भास्कर शर्मा की टीम ने बगीचा में अपराध दर कम हो रहा है. गंभीर मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी भी त्वरित की जाती है. एक बार फिर अपनी कुशल कार्यशैली का परिचय देते हुए बगीचा थाना की टीम ने 5 वार्षिय लापता बालक को पहाड़ों में पैदल घूम कर ढूंढ़ निकाला. बच्चे को देखकर परिजनों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. मामला इस प्रकार है कि
आज प्रातः थाना बगीचा में रौनी रोड निवासी रामपति राम ने सूचना दी कि उसका नाती सुबह से कहीं बिना बताए चला गया है. थाना बगीचा के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल रौनी रोड जहाँ से बच्चा लापता हुआ था पुलिस टीम को भेज कर पूछताछ की गई. आस पास के लोगों ने बताया कि सुबह घर के सामने ही बच्चा खेल रहा था और कुछ समय बाद दिखाई नहीं देने लगा तो परिजन परेशान होने लगे. पुलिस टीम ने परिजनों के साथ मिलकर अलग अलग टीम बनाकर खोजबीन शुरू की. घर के नजदीक पूरी पहाड़ी में बच्चे को खोजना शुरू किया गया. एक टीम घूराई टोंगरी पहाड़ी के ऊपर तरफ खोजने के लिए गई जहा लगभग 1 km की चड़ाई को चड़ने के बाद जंगल में बच्चा मिल गया. जिसे देखकर नाना रामपति राम भावुक हो गए और नम आँखों से थाना बगीचा के पूरी पुलिस टीम को धन्यवाद कहा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button