छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा अभी और 12वीं की परीक्षाओं के टाइम टेबल घोषित.. अपने ही स्कूल में परीक्षा देंगे छात्र… देखें टाइम टेबल
हिंद शिखर न्यूज रायपुर – माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की समय-सारिणी जारी कर दी गई है। 10वीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल से प्रारंभ होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 3 मई से शुरू होंगी। छात्रों को परीक्षा केंद्र में जाकर अपने पर्चे हल करने होंगे छात्रों के लिए पृथक परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाएंगे। छात्र जिस स्कूल में अध्ययनरत हैं, उसी स्कूल में उन्हें परीक्षा दिलानी होगी। राज्य बनने के बाद पहली बार इस तरह की सुविधा बोर्ड परीक्षार्थियों को दी जा रही है।
10वीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होकर 1 मई को समाप्त हो जाएंगी। जबकि 3 मई से शुरू होने वाली 12वीं की परीक्षाएं 24 मई तक चलेंगी। प्रदेश में प्रतिवर्ष 10वीं-12वीं की परीक्षाओं के लिए 2500 परीक्षा केंद्र बनाए जाते हैं। इस वर्ष प्रदेश के सभी 6500 स्कूलों में 10वीं-12वीं की परीक्षाएं होंगी। समय-सारिणी की घोषणा करने के साथ ही यह स्पष्ट कर दिया गया है कि केंद्र और राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन सभी स्कूलों और छात्रों को करना होगा।
2 से 3 शिफ्ट में परीक्षाएं
मुख्य परीक्षाओं के साथ ही प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि भी जारी कर दी गई है। 10 फरवरी से प्रायोगिक परीक्षाएं तथा प्रायोजना कार्य प्रारंभ होंगे। प्रायोगिक परीक्षाएं भी छात्र अपने स्कूल में ही देंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष बाह्य परीक्षक की अनिवार्यता भी समाप्त कर दी गई है अर्थात छात्र जिस स्कूल में अध्ययनरत हैं, वहीं के शिक्षक छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं लेंगे। छात्रों की संख्या अधिक होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं 2 से 3 शिफ्ट में ली जा सकती हैं। परीक्षाएं 2 दिनों तक भी ले सकते हैं। यथासंभव 10 मार्च तक प्रायोगिक व प्रायोजना कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
9वीं-11वीं की परीक्षाएं भी स्कूल स्तर पर
नवमी और ग्यारहवीं की परीक्षाएं भी ऑफलाइन मोड में ही हाेंगी। स्थानीय स्तर पर ये परीक्षाएं ली जाएंगी। स्कूलों द्वारा ही दाेनों कक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र तैयार किए जाएंगे तथा समय-सारिणी घोषित की जाएगी। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर परिणाम भी स्कूल ही घोषित करेंगे। गौरतलब है कि बीते दो वर्षों से 9वीं और 11वीं के लिए प्रश्नपत्र माशिम द्वारा तैयार किए जा रहे थे। समय-सारिणी भी माशिम ही घोषित कर रहा था, लेकिन संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष शाला स्तर पर ही सभी कार्य किए जाने का फैसला किया गया है। इसके लिए शालाओं को पृथक से निर्देश शीघ्र जारी किया जाएगा।
👇