सरपंच पति सहित अन्य ग्रामीणों के रिहायी पर गावँ में जश्न का माहौल
हिंद शिखर न्यूज राकेश पाठक भैयाथान – सरपंच पति के जेल रिहाई से बड़सरा सहित आसपास के ग्रामों में दीपोत्सव जैसा माहौल रहा। सरपंच के स्वागत में ग्रामीणजन जेल के बाहर फूल माला पहनाकर स्वागत किया व डुमरिया से बाजे गाजे व बाइक रैली के साथ गृह ग्राम तक पहुंचाया। महिलाओं ने घर के सामने दीप जलाकर तथा बड़सरा चौक के चारो ओर दीप जलाकर स्वागत किया।
सरपंच को अपने बीच पाकर खुशी से अभिभूत हुए और जमकर आतिसबाजी की।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत बड़सरा के पूर्व सरपंच वर्तमान में सरपंच पति जगनारायण सिंह को बसकर के एक ग्रामीण ने बरहा चोरी हो रहा है इस विषय पर उनको फोन कर बुलाया जिस पर सरपंच अपने साथ बड़सरा से दो लड़कों को रास्ते से बैठाते हुए बसकर के नागमुड़ा पहुंचे। जहां रास्ते से ही पुलिस ने इन तीनों को बैठाकर थाना झिलमिली ले गई और दर्जनों धारा लगाकर जेल दाखिल कर दिया। इस घटना से गांव में आक्रोश व तनाव की स्थिति निर्मित हो गई और दूसरे दिन ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर दिया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने जांच टीम गठित करते हुए ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि निर्दोष व्यक्ति के ऊपर कार्यवाही नहीं होगी अंततः बीते गुरुवार को सरपंच के रिहाई का आदेश सुनते ही बड़सरा सहित आसपास के ग्रामों में उत्सव का माहौल निर्मित हो गया और जेल के सामने फूल माला लेकर स्वागत के लिए ग्रामीण जन पहुंच गए रिहाई पश्चात डुमरिया से बाजे गाजे सहित बाइक रैली, कार की लंबी कतारों के साथ गृह ग्राम बड़सरा पहुंचे जहां दीपोत्सव जैसा माहौल रहा।
महिलाओं द्वारा अभूतपूर्व स्वागत बड़सरा सहित आसपास क्षेत्र के महिलाओं ने घर के सामने दीप जलाकर सरपंच पति जगनारायण सिंह का स्वागत किया तथा बड़सरा चौक पर ग्राम के महिलाओं ने दीप सजाकर, आरती करके स्वागत किया।
पूर्व सरपंच ने गांव पहुंचते ही सर्वप्रथम सिवरिया बाबा, ग्राम देवता व राम मंदिर में पूजा की पूजा अर्चना की।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सरपंच जगनारायण सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा मुझे झूठे प्रकरण में फंसाकर जेल भेजा गया जिसका मुझे खेद है। जेल जाने से मैं डरा नहीं हूं। मैं पहले से ज्यादा निर्भीक होकर जनहित में कार्य करूंगा। मेरे खिलाफ हुए अन्याय के लिए जनता ने जो लड़ाई लड़ी है उसके लिए मैं सदैव ऋणी रहूंगा। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है कि मुझे अवश्य न्याय मिलेगा।
सुनील साहू ने कहा कि सरपंच के साथ हुए अन्याय के खिलाफ आम जनता का संघर्ष अविस्मरणीय है।
सदैव याद रखा जाएगा।
सभा को सोनू जायसवाल ने भी संबोधित करते हुए कहा ग्रामीणों की एकता सदैव बना रहे,हमारी एकता ही बड़ी पूंजी है। सभा को रामू गोस्वामी,राजीव प्रताप सिंह,प्रकाश दुबे ने भी संबोधित किया।