राष्ट्रीय

मिर्जापुर वेब सीरीज के संबंध में पूछताछ करने महाराष्ट्र पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस की महाराष्ट्र पुलिस से जमकर नोकझोंक

हिंद शिखर न्यूज । उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज पर मामला दर्ज हुआ था। मामले की जांच करने पहुंची मिर्जापुर पुलिस की मुम्बई पुलिस से नोकझोंक हो गई। आपको बतादें कि मिर्जापुर पुलिस अभिनेता फरहान अख्तर के घर पूछताछ के लिए गई थी।
बता दें कि मिर्जापुर वेब सीरीज को लेकर हुए विवाद और यूपी में दर्ज हुए केस को लेकर मिर्जापुर, यूपी की पुलिस मुम्बई पहुची है। मिर्जापुर में एक अरविंद चतुर्वेदी नाम के शिकायतकर्ता ने एफआईआर कराई है। यह मामला कोतवाली देहात पुलिस स्टेशन का है जहां मिर्जापुर की छवि एक विशेष जाति की भावना भड़काने और ठेस पहुचाने का मामला 7 जनवरी को दर्ज हुआ है।

दरअसल, नियमों के मुताबिक किसी दूसरे राज्य से आए हुए पुलिस को मुंबई में किसी भी केस की जांच के लिए मुंबई पुलिस के नोडल ऑफिसर (क्राइम ब्रांच DCP) की इजाजत हासिल करनी होती है। मिर्जापुर पुलिस पिछले 2 दिनों से क्राइम ब्रांच के डीसीपी अकबर पठान के दफ्तर के चक्कर लगा रही है लेकिन डीसीपी अकबर पठान के उपलब्ध नहीं होने से मिर्जापुर पुलिस को जांच की इजाजत नहीं मिल रही है।

गुरुवार सुबह भी मिर्जापुर पुलिस अंधेरी में स्थित क्राइम ब्रांच डीसीपी के दफ्तर पहुंची थी लेकिन मुंबई पुलिस से कोई सहयोग नहीं मिला। इसके बाद मिर्जापुर पुलिस अंधेरी से निकलकर खार इलाके में पहुंची और फरहान अख्तर से पूछताछ करने पहुंच गई।
मुंबई पुलिस को तत्काल इसकी भनक लग गई और इसकी सूचना स्थानीय खार पुलिस स्टेशन को दी गई। खार पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी फरहान अख्तर के घर पहुंचे और फरहान अख्तर के घर के दरवाजे पर यूपी पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई। मुंबई पुलिस के पुलिस कर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि नियमों का पालन करते हुए उचित इजाजत लेकर आएं और फिर पूछताछ करें। इस हंगामे और नोक झोंक के बाद मिर्जापुर पुलिस फरहान अख्तर के घर से बाहर निकली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button