सूरजपुर

46 नग चिरान पटरा जप्त वनपरिक्षेत्र कुदरगढ़ की टीम ने की कार्यवाही

राकेश पाठक भैयाथान । वनपरिक्षेत्र कुदरगढ़ के सयुंक्त टीम के द्वारा 46 नग अवैध चिरान पटरा जप्त कर कार्यवाही किया गया है । मिली जानकारी अनुसार बीति रात्रि कुदरगढ़ वन परिक्षेत्राधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता व उनके टीम के द्वारा क्षेत्र में गस्ती की जा रही थी उसी द्वारान रात्रि लगभग 11:30 बजे ग्राम मोहरसोप की ओर से आ रही पिकअप क्रमांक CG 15 AC 3215 को रुकवाकर जांच की गई जिसमें साल वृक्ष के 35 नग हल्दू के 10 व कुसुम वृक्ष के 01 नग चिरान पटरा जप्त किया गया । व आरोपी धमेंद्र पिता चंद्रिका तथा वाहन मालिक चन्द्रिका पिता रामनाथ जाति खैरवार दोनों निवासी मोहरसोप के ऊपर वन अधिनियम की धारा 52, 33 व विनियमन कि धारा 5, 15,16 के तहत कार्यवाही किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button