टीबीसीएल कंपनी का सुपरवाइजर करता था डीजल की चोरी, अपराध दर्ज
मुकेश अग्रवाल, हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव
अंबिकापुर मार्ग एव पत्थलगांव नेशनल हाईवे में टीबीसीएल सडक निर्माण कंपनी में सुपरवाइजर पर लाइजनिंग आफिसर के रूप में पदस्थ राजेंद्र मिश्रा पर कम्पनी ने डीजल चोरी करके बेचने का आरोप लगाते हुए सीतापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कम्पनी के अधिकारी अबरार खान ने पुलिस को बताया कि कंपनी में साइड सुपरवाइजर के पद पर कार्य करने वाले राजेंद्र मिश्रा पिछले कई महीनों से कंपनी की मशीनों से डीजल चोरी करके बेचा जाता था, जब इसकी जानकारी इंजीनियर अतुल पांडेय को मिली तो उन्होंने टीबीसीएल कंपनी को इसकी सूचना दी थी।
साइड सुपरवाइजर राजेंद्र मिश्रा को जब इसका पता चला तो वह कंपनी से काम छोड़कर भाग गया था। कम्पनी के अधिकारी अबरार खान ने पुलिस को बताया कि राजेंद्र मिश्रा के देखरेख में रोड निर्माण करने वाली मशीनें, ग्रेडर, रोलर, हाइवा व अन्य मशीनें थी, जिसका करीब चार माह से डीजल निकालता था और उसको बेचता था। कंपनी में कार्यरत इंजीनियर अतुल पांडे को इसका पता चला।उन्होंने टीबीसीएल कंपनी के जिम्मेदारों को इससे अवगत कराया। बताया गया है कि अभी तक साइड सुपरवाइजर के द्वारा लगभग 50 हजार रुपये का डीजल बेच चुका है। इसकी भनक जब उसे लगी तो वह कंपनी का काम छोड़कर भाग गया। साइड सुपरवाइजर के विरुद्ध पुलिस ने धारा 381 का मामला दर्ज कर लिया है।