जशपुर

तीस लाख का नकली सोना देकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार… चुनाव लड़ कर ठगी के पैसों को किया बर्बाद

मुकेश अग्रवाल, हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव
किसी ने सच ही कहा है कि ठग कर लिए हराम के पैसे हराम में ही जाते हैं यह कहानी बगीचा क्षेत्र से महिला को नकली सोना देकर तीस लाख रूपए की ठगी करने वाले विजय उर्फ दीपक के ऊपर सौ फीसदी सच बैठती हैं ।उसने महिला को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में झांसे में लेकर उसके जीवन भर की कमाई तीस लाख रूपए को नकली सोना देकर ठग लिया था ।जहां महिला ने भी लाखों रुपए बनाने के चक्कर में सस्ते में सोना समझ कर खरीद लिया था लेकिन जब हकीकत का खुलासा महिला के सामने हुआ तो महिला के जमीन से धरती खिसक गई। ठग के चक्कर में आकर वह जीवन भर की कमाई खोजें जुट गई लेकिन थक हारकर उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने आरोपी को तो पकड़ लिया लेकिन आरोपी के पास ठगे हुए पैसे से चुनाव लड़ कर उसे पूरी तरह गवा दिया पुलिस के हाथ केवल आरोपी लगा आरोपी से फूटी कौड़ी भी नहीं मिली। मामला इस प्रकार है कि दिनांक 03/05/2020 को थाना बगीचा क्षेत्रान्तर्गत प्रार्थिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनांक 26/12/2019 को अनूप सोनी, दीपक गुप्ता, भिखारी ढ़ोलू सोनावाला के द्वारा सोना खरीद कर अधिक फायदा पहुंचाने का लालच देकर 30 लाख रुपए की ठगी कर ले गए है कि रिपोर्ट पर थाना बगीचा में अपराध क्रमांक 54/20 धारा 420,34 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ,
मुखबिर से सूचना मिली कि पटना जिला कोरिया निवासी विजय सूर्यवंशी पिता गणपत उम्र 24 वर्ष के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर प्रार्थिया मेरी तिग्गा को टावर लगवाने के नाम से लगातार 3 से 4 माह तक संपर्क लिए एवम् विश्वास जीत लेने के बाद मैरी तिग्गा को सोने के स्कीम के बारे बताया गया कि ओर मैरी तिग्गा को सोने के बिस्किट दिखाया गया और विश्वास में लेकर सोना खरीदने से अधिक लाभ मिलेगा बताकर मैरी तिग्गा से 30 लाख रुपए जो मैरी तिग्गा को ओर उसके पति को पेशन के रूप में मिला था को ठगी करके लेे गए । उक्त 30 लाख रुपए को डीडीसी चुनाव में विजय सूर्यवंशी के द्वारा खर्च कर दिया गया एवम् जितने के बाद अपने साथियों को बहुत सारा पैसा दिलाने का वादा किया परन्तु विजय सूर्यवंशी उक्त डीडीसी चुनाव में हार गया । विजय सूर्यवंशी उर्फ दीपक (अपना नकली नाम दीपक रखा था) को प्रार्थिया से पहचान कराया गया जो प्रार्थीया के द्वारा पहचान किया गया एवं विजय सूर्यवंशी की आज दिनांक 12/1/21 को विधिवत गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया । आरोपी का पूर्व भी आपराधिक रिकार्ड है जो थाना बैकुंठपुर में 7 लाख रुपए का नकली सोना का ठगी किए थे
प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव ( भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उनैजा खातून अंसारी , एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बगीचा भास्कर शर्मा, प्रधान आरक्षक रामानुज पांडे , मिथलेश यादव, आरक्षक मुकेश पांडे , राजकुमार मनहर , बली रवि की आरोपी गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button