पत्नी के हत्यारे पति को -सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुकेश अग्रवाल , हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव।
पत्नी के हत्यारे पति को आज जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया।घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया मधु नाग निवासी-सिटोंगा-बरपानी, थाना-सिटी कोतवाली जशपुर ने दिनांक 08-01-2021 को थाना कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका भतीजा आरोपी सुरदयाल नगेशिया उम्र लगभग 38 वर्ष निवासी-सिटोंगा बरपानी का विवाह बुधनी बाई उम्र लगभग 30वर्ष से करीब 11-12 वर्ष पूर्व हुआ था, दोनों ंके बाल-बच्चे नहीं हैं, दोनों पति-पत्नी शराब पीने के आदि थे जिसके कारण मृतिका बुधनी बाई घर में खाना नहीं बनाने पर अक्सर पति-पत्नी में झगड़ा विवाद होते रहता था। आरोपी सुरदयाल पूर्व में कई बार नशे की हालत में मृतिका बुधनी बाई को जान से मार डालने की बात कहने पर डर से बुधनी बाई घर से भाग कर गांव बस्ती में रहती थी। दिनांक 08-01-2021 को प्रातः करीब 11.30बजे आरोपी सुरदयाल नगेशिया ने गांव के ही सुनमुनी बाई के घर जाकर बताया कि वह उसकी पत्नी बुधनी बाई को घर में गला दबाकर मार दिया है, थाना जशपुर जाना है 100/-रूपये मांगने पर सुनमुनी बाई द्वारा 100/-रूपये आरोपी सुरदयाल को देने पर वह वहां से चला गया। सुनमुनी बाई द्वारा उक्त बात प्रार्थिया मधु नाग को बताने पर मधु नाग द्वारा आरोपी के घर जाकर देखने पर घर के अंदर मृतिका बुधनी बाई जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी थी, गले में लाल रंग का कपड़ा से टाईट बंधा था। घटना को वार्ड पंच तिलकधारी को बताया मृतिका बुधनी बाई की हत्या उसका पति आरोपी सुरदयाल राम के द्वारा शराब के नशे में मृतिका का पहना साड़ी का एक छोर एवं लाल रंग के कपड़ा को उसके गले में टाईट लपेटकर गला घोंटकर हत्या करना पाये जाने से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उनैजा खातून अंसारी तथा एसडीओपी जशपुर आर0एस0 परिहार के निर्देशानुसार थाना सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 11/2021 धारा 302 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर आरोपी सुरदयाल का पता तलाश कर दिनांक 08-01-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
प्रकरण में आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर, स0उ0नि0 डी.आर. भगत, स.उ.नि. हीरालाल बाघव, प्र.आर. मनोज कुमार सिंह, आरक्षक धीरेन्द्र मधुकर, डायमण्ड तिग्गा, सैनिक थानेष्वर देखमुख आदि का सराहनीय योगदान रहा है।