छेड़छाड़ व मारपीट की आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल की सलाखों के पीछे

मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव ।
नगर में इन दिनों मारपीट, छेड़छाड़ की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है जहां पत्थलगांव थाना क्षेत्र मोटरसाइकिल चोरियों को लेकर परेशान हैं वही असामाजिक तत्वों द्वारा अपराध करने से नहीं चूक रहे हैं किंतु पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम की तत्काल कारवाही से अपराधियों के हौसले ठंडे पड़ते नजर आ रहे हैं ।ताजा मामला इस प्रकार है कि 28.12 .2020 को गायत्री नंदे पति अजय चौहान 30 साल अंबेडकर नगर निवासी पत्थलगांव थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की अंबिकापुर रोड निवासी वसीम खान उर्फ पिंटू खान पिता समीम मिस्त्री द्वारा उसके घर पर जबरन घुसकर उसके साथ छेड़खानी करते हुए गाली गलौज एवं मारपीट की गई। जिस पर पत्थलगांव थानेदार द्वारा तत्काल ही मामले के आरोपी वसीम खान उर्फ पिंटू को गिरफ्तार करते हुए धारा 452 ,294 ,323, 354, 342 के तहत मामला कायम कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा।