जब कमिश्नर किंडो ने पत्थलगांव शहर में एक धान से लदे ट्रेक्टर को रुकवाया,जांच में मिली अनियमितता ,यहांं के खरीदी में किसानो से ज्यादा धान तोलकर ले रहे थे प्रबन्धक को भी कटा नोटिस

मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव– सरगुजा संभाग की आयुक्त जेनेविवा किण्डो जब पत्थलगांव शहर में प्रवेश कर रही थी तभी रास्ते में सडक पर उन्हें एक धान की बोरी से लदी ट्रेक्टर दिखी आयुक्त ने तत्काल ट्रेक्टर को रुकवाकर अधिकारियो को ट्रेक्टर में लदे धान की बोरी का निरिक्षण करने के निर्देश दिए निरिक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया की ट्रेक्टर में लदे धान के बोरे राशन का था जिन्हें नियमानुसार उचित मूल्य की दुकान के वितरक को राशन वितरण करने के बाद समितियों में बारदाना जमा करवाना था परन्तु इतनी बड़ी संख्या में उचित मूल्य की दुकान का बोरा किसान के ट्रेक्टर में लदे धान में पाया जाने पर अधिकारियों ने तत्काल ही सम्बन्धित उचित मूल्य की दुकान के वितरक को नोटिश काटकर इस तरह की अनियमितता करने पर जवाब माँगा है ,विदित हो की ट्रेक्टर पत्थलगांव के नजदीकी ग्राम पालिडीही के एक किसान का था जिसकी वजह से पालिडीही उचित मूल्य की दुकान के वितरक की लापरवाही सामने आ रही है जिसने सोसाईटी समिति वालों को नियमानुसार सीधा बारदाना न देकर किसानो को बारदाना दिया जो की आदेशों की अवहेलना है इस मामले में सरगुजा संभाग की आयुक्त जेनेविवा किण्डो के निरिक्षण के दौरान सडक से गुजर रहे ट्रेक्टर में लदे धान की बोरियो की जांच कर पत्थलगांव एसडीएम योगेन्द्र श्रीवास ने पालिडीही के सरपंच सचिव उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता को कारण बताओ नोटिश काटा है जिसमे सड़क से गुजर रहे ट्रैक्टर जो पालीडीह निवासी पूरन सिंह पिता जहर साय के चालक से पूछताछ करने पर ट्रेक्टर में लदे जूट के बोरे को शासकीय उचित मूल्य की दुकान मालिक से लिया जाना बताया गया जबकि इस संबंध में स्पष्ट निर्देश था कि शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक द्वारा खाली बारदाना को कृषक को ना देकर संबंधित समिति को दिया जाए , विदित हो की पालीडीह पंचायत द्वारा कुल 3665 बारदाना जमा कराना था परंतु उन्होंने मात्र 2200 बारदाना ही जमा किया है उनका यह कृत्य छत्तीसगढ़ी वितरण प्रणाली का घोर उल्लंघन एव शासकीय कार्य में लापरवाही को दर्शाता है/
बागबहार खरीदी केंद्र में टोल को लेकर मिली गड़बड़ी
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बागबाहर में किसानों से धान अधिक लिए जाने के संबंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु कारण बताओ नोटिस काटा गया है सम्भागायुक्त महोदया सरगुजा द्वारा सहकारी समिति बागबाहर का निरीक्षण के दौरान कृषको से तोल कर लिए गये धान की कुछ बोरियो के दोबारा तोल कराने पर आधा किलो से ज्यादा धान अधिक लेना पाया गया जिसके ऐसा प्रतीत होता है कि राइस मिलों से सांठगांठ कर उन्हें फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से किसानों से धान शासन के द्वारा निर्धारित वजन से अधिक मात्रा में लेकर किसानों का नुकसान किया जा रहा है उल्लंघन एवं शासकीय कार्य में लापरवाही के मामले में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बागबाहर को कारण बताओ नोटिश जारी कर 3 दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के नोटिस दिए गए हैं
संभागायुक्त जिनेविवा किंडो ने लिया सिविल अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा
सरगुजा संभाग की कमिश्नर जिनेविवा किंडो ने अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थओं का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों से मरीजों की सुविधा उनके इलाज की व्यवस्था के संबंध में जरूरी निर्देश दिए.इस दौरान अस्पताल में चल रहे जीर्णोद्धार के निर्माण कार्य को लेकर समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।