जशपुर

प्रशासन की अनदेखी से व्यथित युवाओ ने आकर्षक खेल मैदान व गार्डन बनाया.. प्रशासन की अनदेखी का शिकार बालक प्राथमिक शाला अपने दिन फिरने के इंतजार मे शहर का सबसे पुराना विद्यालय

मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव- पत्थलगांव शहर के थाना के बगल में स्थित बालक प्राथमिक शाला जिसकी धरोहर खंडहर में तब्दील हो चुकी थी जिस के खतरे को देखते हुए विगत कार्यकाल में एसडीएम योगेश श्रीवास द्वारा खंडहर हो चुके स्कूल को गिरा कर उसे नया स्वरूप देने के लिए ठान रखी थी जिसके बाद एसडीएम का तबादला जसपुर होने के कारण स्कूल की हालत जस की तस नजर आने लगी। पत्थलगांव विधायक राम पुकार सिंह अपनी प्रारंभिक शिक्षा भी इसी विद्यालय से प्रारंभ की थी जिसके निरीक्षण कर खुद विधायक राम पुकार सिंह ने इस विद्यालय की कायाकल्प करने की योजना बनाने की बात कही थी किंतु कई महीनों बाद भी स्कूल की हालत जस की तस दिखाई पड़ रही हैं। यहां स्कूल में केवल गंदगी ही दिखाई देती है विधायक ने स्कूल परिसर में एक छोटे से गार्डन को बनाकर बच्चों के लिए सुकून के दो पल बिताने की योजना बनाने का सपना संजोया था जिसे पत्थलगांव में एसडीएम योगेश देवांगन ने उसे मूर्त रूप देने के लिए स्कूल की चारदीवारी के अंदर वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया था किंतु उनके तबादले के बाद वृक्षारोपण की जगह वहां खरपतवार ने ले ली एवं स्कूल पुरा अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। इसी से व्यथित होकर शहर के युवाओं ने बच्चों के लिए मैदान की एवं गार्डन की व्यवस्था करने खुद ही ठानी है।कड़ी में अब पत्थलगांव की युवाओं ने शहर केपत्थलगांव शहर के मध्य स्थित हाई स्कूल परिसर की जमीन पर अवैध कब्जा करना आम बात है।चाहे शासकीय फंड लाकर अव्यवस्थित निर्माण कार्य की बात हो या फिर यहा की जमीनों पर कब्जा करने की हाई स्कुल की बेशकीमती जमीन का सदुपयोग नही हो सका है। लेकिन शहर के युवाओं ने स्कूल परिसर की जमीन को बेतरतीब कब्जा से बचाने के लिए अनूठी पहल की है। यहा के युवा स्कूल परिसर के खाली पड़े जमीन पर आपसी सहयोग से बच्चों के लिए मैदान और गार्डन बना दिए है। विदित हो की गाहे बगाहे यहा की जमीनों पर बेतरतीब निर्माण कार्य होने की वजह से शासकीय राशि का दुरुपयोग तो हो ही रहा था साथ ही लाखो खर्च हो जाने के बावजूद निर्माण कार्यो का सदुपयोग नही हो रहा था लेकिन प्रशासन ने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया। आखिर में युवाओं ने बची खुची जमीन को बचाने के लिए यह निर्णय लिया। उन्होंने पूरी जमीन पर पहले तो लोहे की जाली से घेरा बनाया। अब वे इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए यहा पौध रोपण कर जमीन पर खेल मैदान और गार्डन का विकास कर रहे हैं। अच्छे काम में लोगों का सहयोग भी मिल रहा है। रोज सुबह यहां युवाओं को काम करते देखा जा सकता है। जिस गति से काम किया जा रहा है उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मैदान और गार्डन महीने भर के भीतर भव्यता व आकर्षक दिखने लगेगा ,मदद के लिए कुछ समाजसेवी नागरिक भी सामने आ रहे हैं। मैदान के एक हिस्से में वाॅलीबाल कोर्ट, कबड्‌डी और फुटबाल के लिए ग्राउंड दूसरे हिस्से में गार्डन विकसित किया जा रहा है । जिसमें नागरिक सुबह शाम चहल कदमी कर स्वास्थ्य लाभ ले ले रहे है। इस गार्डन का स्वरूप देख नागरिक युवाओ के पहल की सराहना करते नजर आ रहे है युवाओं ने बताया की गार्डन व मैदान विकसित करने समय समय पर स्कूल के शिक्षक अनिल श्रीवास्तव का भी सुझाव व मार्गदर्शन मिल रहा है,विदित हो की रेस्ट हॉउस के समीप में बना उद्यान नगर पंचायत की उदासीनता के चलते पूरी तरह बर्बाद हो गया है, एसे में पत्थलगांव शहर में एक भी गार्डन नही होने की वजह से युवाओं द्वारा सहयोग से निर्मित यह गार्डन आम लोगो के सैर व व्ययाम के लिए बेहतर साबित हो रहा है ,।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button