दिना यादव बने ब्लॉक अध्यक्ष एवं फलेश्वर यादव बनें महामंत्री

महेश यादव , हिंद शिखर न्यूज़ मैनपाट । मंत्री अमरजीत भगत छत्तीसगढ़ शासन रायपुर एवं कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद अग्रहरी के अनुशंसा पर मैनपाट के कांग्रेस सेवा दल के अनुशंसा पर मैनपाट कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष दीना यादव को नियुक्त किया गया है दीना यादव पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं संगठन के कई पदों पर निर्वाहन कर चुके हैं यादव समाज में काफी पकड़ पेट को देखते हुए उन को नियुक्त किया गया है वही मैनपाट के युवा नेता फलेश्वर यादव ब्लॉक महामंत्री नियुक्त किया गया है जिसमें कई पदों युवा इंटक ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस कई पदों का निर्वहन कर चुके हैं पार्टी ने सक्रियता को देखते हुए युवाओं में एवं यादव समाज में काफी मजबूत एवं संघर्षशील आसपास क्षेत्रों में खुशी का माहौल है जिसमें एवं दिना फलेश्वर यादव ने अपना बयान व्यक्त किया कांग्रेस सेवा दल ने मुझे संगठन में जो दायित्व दिया है उनके प्रति माननीय अमरजीत भगत सेवा दल के अध्यक्ष शिव प्रसाद अग्रहरी को प्रतीक जिन्होंने मुझे भरोसा जताया मैं उस पद पर पार्टी और संगठन मजबूती के साथ निर्वाहन करूंगा अभार व्यक्त करता हूं
ठीक