जशपुर

किराना दुकान में चोरी करते चोर सीसी टीवी कैमरे में कैद, हजारो का माल किया पार, पुलिस के हाथ फिर भी खाली पत्थलगांव मैरिज गार्डन के कैंपस के अंदर से हजारों के धान के बोरे चोरी

मुकेश अग्रवाल, हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव। पत्थलगांव शहर के बाद अब लुड़ेग क्षेत्र में बढ़ती चोरी की बारदाते से पुलिस के रात्रि गस्त पर सवालिया निषान लग रहे है। लुड़ेग के बस स्टैंड के समीप तरुण होटल के बगल में स्थित अशोक अग्रवाल की किराना दूकान में चोरों ने गत रात सेंध लगाकर चोरी कर हजारों रुपए का सामान नकदी चोरी कर ली। इस बारदात से स्थानीय व्यापारियों में दहषत का माहौल है। दुकान के मालिक अशोक कुमार ने बताया कि उसकी तरुण होटल के बगल में किराना दुकान है, जहां उसने जनरल स्टोर आदि का सामान रखा हुआ है। उसने बताया कि गत रात वह दुकान बंद करके घर चला गया था। सुबह जब उसने दुकान खोली, तो सामान बिखरा हुआ था, इसकी सूचना पुलिस को दी। जांच करने पर पता चला कि दूकान के छज्जे का कुंडा तोड़कर चोरो ने दूकान में घुसकर दुकान में रखा सोयाबीन तेल 7 पेटी, सरसों तेल 6 पेटी,शक्कर लगभग 3 बोरा, लहसुन 1 कट्टा एव गल्ले में रखे चिल्हर नगदी चोरी कर ली है। वहीं, दुकानदार ने बताया कि चोर दुकान से जब चोरी का सामान ले जा रहे थे उस वक्त की घटना बगल में स्थित सीसी कैमरे की फुटेज में आ गई है जिसमे कुछ लोग दूकान से चोरी का सामान को एक सफेद कलर की कार में भरकर ले जा रहे है उधर, थाना प्रभारी संत लाल आयाम मौके पर पहुंचकर दुकान का मुवायना कर फुटेज के माध्यम से चोर का पता लगा रही है। विदित हो की तीन दिन पूर्व ही लुड़ेग से ही एक पिकअप की चोरी हुई थी लेकिन अभी तक मामले में पुलिस पर्दाफाश करने में नाकामयाब रही है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। लोगों ने यह भी अंदेषा जताया है, कि आसपास क्षेत्र के कुछ अपराधिक किस्म के लोगों द्वारा बाहर से लोगों को बुलाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
पत्थलगांव शहर में भी आए दिन चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है जहां चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आते हैं। विगत रात्रि भी चोरों ने जशपुर रोड मैरिज गार्डन से हजारों रुपए के धान से भरे बोरे चोरी कर ले गए। मैरिज गार्डन के मालिक बलदेव नायक ने बताया कि लगभग 50 से 60 धान के भरे बोरों को चोरों ने पार कर दिया है।

पत्थलगांव नगर एवं क्षेत्र मे बढ़ रही चोरी की घटनाओ के संबंध में पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया की क्षेत्र में हो रहे अपराधो को रोकने के लिए पुलिस की टीम एक अभियान चलाकर ऐसी घटनाए रोकने की भरपूर प्रयास करेगी।उन्होने लुड़ेग में हुई किराने व्यापारी के यहा चोरी के संबंध में कहा कि हमारी पुलिस टीम तत्परता से चोरो की खोजवीन कर रही है। जल्द ही चोरो को पकड़ लिया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button