अपने बाइक से लोगों का दिल जीतने वाले “बाइक गुरु” पर गिरी निलंबन की गाज…डीईओ जशपुर ने की कार्यवाही
दानिश खान हिंद शिखर न्यूज जशपुर:- खबर जशपुर जिले के कांसाबेल से आ रही है. यहाँ के हाईस्कूल सेमरकछार में बतौर प्रयोगशाला सहायक के रूप में पदस्थ एक सहायक शिक्षक को अपने कर्तव्य स्थल पर लम्बे समय से अनुपस्थित रहना महँगा पड़ गया.
गौरतलब है कि बाइक गुरु के नाम से मशहूर चिन्तामणि जयपुरी जिन्होंने सबसे पहले कांसाबेल से लद्दाख तक बाइक राइडिंग कर बहुत सुर्खियाँ बटोरी थी. अपने बाइक से देश-विदेश का यात्रा कर यू-ट्यूब में अपलोड करने की वजह से बहुत जल्द ही सोशल मीडिया में इनके हजारों प्रशंसक जुड़ते चले गए. पर खेद इस बात का है कि बाइक राइडिंग से हजारों लोगों का दिल जितने वाले चिन्तामणि शायद अपने विभाग के लोगों का दिल जीतने में नाकामयाब रहे. इसी वजह कांसाबेल बीईओ के प्रतिवेदन पर संज्ञान लेते हुए डीईओ जशपुर ने इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कांसाबेल नियत किया गया है. इन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.