कटघोरा तहसील कार्यालय में किये गये अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार का मामला

विनोद शुक्ला, हिंद शिखर न्यूज कोरबा। आज से पूर्व कटघोरा तहसील कार्यालय में अधिवक्ता गोपाल यादव के साथ नायब तहसीलदार रविशंकर राठौर एवम तहसीलदार रोहित सिंह का आपस मे विवाद हुआ था,उक्त विवाद की शिकायत पीड़ित अधिवक्ता गोपाल यादव की ओर से अंतरराष्ट्रीय अधिवक्ता संगठन के कोरबा जिला के उपाध्यक्ष रघुनन्दन सिंह ठाकुर को की गयी थी, जिस पर श्री ठाकुर अधिवक्ता ने राजस्व मंत्री को उक्त घटना की जांच किये जाने की मांग की थी,जिस पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सक्रियता से राजस्व विभाग को जांच हेतु आदेशित किये थे,जिस पर राजस्व विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कोरबा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर मामले की जांच कर कार्यवाही के संबंध में प्रतिवेदन की मांग की है
अधिवक्ता ने जानकारी दी है कि मामले में आपसी राजीनामा किया जा चुका है उक्त शिकायत पर कोई कार्यवाही नही चाहने के संबंध में शिकायतकर्ता अधिवक्ता की ओर से पत्र प्रेषित किया गया है