मानव तस्करी के 9 महीने से फरार आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल की सलाखों के पीछे

मुकेश अग्रवाल , हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव।
पुलिस द्वारा मानव तस्करी का एक फरार आरोपी गिरफ्तारकर जेल की राह दिखाई है। पुलिस अधीक्षजशपुर बालाजीराव एवं SDOP योगेश कुमार देवांगन के मार्गदर्शन में थाना पत्थलगांव अपराध क्रमांक 41/2020 धारा 363,370 भादवि के प्रकरण में फरार आरोपी चंदू उर्फ चन्द्रकुमार सिदार पिता जुगेराम सिदार उम्र 31 वर्ष साकिन तिलडेगा ( दर्रापारा ) को गिरफ्तार किया गया है । प्रार्थी अदल साय पिता ठाकुर राम उम्र 50 वर्ष जाति गोंड़ साकिन तिलडेगा द्वारा थाना पत्थलगांव में दिनांक 15.03.2020 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके नाबालिग पुत्र उम्र 17 वर्ष को गांव के अन्य 04 लोगों के साथ अच्छा काम व अच्छा पैसा दिलवाने का लालच देकर आरोपी चंदू सिदार काम करवाने तमिलनाडु , कर्नाटक तरफ बिना उसे बताये ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर पत्थलगांव पुलिस द्वारा दौरान विवेचना के इन पांचों लोगों को कर्नाटक से बरामद किया गया था । आरोपी तभी से लगातार फरार था जिसे कि मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 08.12.2020 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पत्थलगांव टी आई मोहशीन खान ने बताया कि पत्थलगांव में मानव तस्करी के मामलों में काफी हद तक कमी आई है एवं लगातार फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में या शहरी क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो उसकी सूचना पत्थलगांव पुलिस को देवे ताकि अनैतिक गतिविधियों पर रोक लग सके।