रायपुर
ब्रेकिंग :हरेली त्यौहार के बाद छत्तीसगढ़ में लगाया जाएगा लॉकडाउन.. जिलों की परिस्थिति के आधार पर कलेक्टर करेंगे लॉकडाउन अवधी का निर्णय
रायपुर- छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर संपूर्ण छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है ।लॉकडउन हरेली त्यौहार के बाद अर्थात 21 जुलाई के बाद लगाया जाएगा . ज्ञात हो कि प्रदेश में हरेली त्यौहार इस वर्ष 20 जुलाई को मनाया जाएगा । आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कैबिनेट की अचानक से बैठक बुलाई थी बैठक का मुद्दा प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर विचार विमर्श करना था । हालांकि यह कयास पहले से लगाए जा रहे थे कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लॉकडउन लगाया जा सकता है।
कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 21 जुलाई के बाद प्रदेश में लॉकडाउन लगाया जाएगा यह लॉकडाउन सभी सभी जिलों के लिए परिस्थिति के अनुसार होगा इसका निर्णय जिले के कलेक्टर लेंगे।