लखनपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से मचा हड़कंप

लखनपुर- सुमन पेट्रोल पंप में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद मचा हड़कंप 16 जुलाई की शाम लगभग 8:00 बजे लखनपुर के मुख्य मार्ग में स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारी के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नगर एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया लखनपुर स्वास्थ्य अमला के द्वारा कोरोना संक्रमित सुमन पेट्रोलियम के कर्मचारी को एंबुलेंस 108 के माध्यम से उपचार के लिए अम्बिकापुर मेडिकल अस्पताल भेजा गया गौरतलब है सुमन पेट्रोल पंप के कर्मचारी के द्वारा 3 दिन पूर्व अम्बिकापुर में कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया गया था कर्मचारी की रिपोर्ट 16 जुलाई की देर शाम लगभग 8:00 बजे कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नगर एवं स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया।लखनपुर स्वास्थ्य अमला के द्वारा 16 जुलाई की रात लगभग 10:00 बजे कोरोना संक्रमित संक्रमित पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। लखनपुर नगर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।
लखनपुर तहसीलदार श्रीमती शिवानी जयसवाल नगर पंचायत स्टाफ एवं स्वास्थ्य अमला
17 जुलाई को सुमन पेट्रोल पंप पहुंच कोरोना संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर सुमन पेट्रोल पंप के बगल की कॉलोनी को कंटेंनमेंट जोन घोषित करते हुए पूरे कॉलोनी को सील कर दिया गया है साथ ही लखनपुर तहसीलदार शिवानी जयसवाल तहसीलदार सुमन पेट्रोल पंप के मीटर को बंद करा दिया गया है तथा सुमन पेट्रोल पंप को सील करने की प्रक्रिया जारी है।
कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 18 लोग
17 जुलाई को तहसीलदार श्रीमती शिवानी जयसवाल नगर पंचायत के स्टाफ एवं स्वास्थ्य अमला कॉलोनी पहुंच कोरोना संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आए 18 लोगों को ट्रेस कर लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज जांच कराया जा रहा है।