सीबीएसई: कक्षा बारहवीं के रिजल्ट घोषित
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल साईट पर चेक कर सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी करने के बाद अपने स्टूडेंट्स को एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, पास सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी के साथ ही डिजिटल भी देता है. डिजिटल एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स digilocker.gov.in से जाकर स्टूडेंट्स ले सकते हैं. डिजिलॉकर के अकाउंट क्रेडेशियल बोर्ड स्टूडेंट्स को एसएमएस के जरिए उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नबंर पर भेजेगा.
इस बार सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा की पूरी परीक्षा करवाए बिना ही रिजल्ट जारी किया जा रहा है. ये रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार करके जारी किया जायेगा. इस लिए कक्षा 12वीं के जो स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं होंगे. उन्हें अपना स्कोर सुधारने का मौका दिया जाएगा. इसके लिए जब स्थिति सामान्य होगी तो स्टूडेंट्स इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
आईवीआरएफ (IVRF) से रिजल्ट कैसे देखा जा सकता है, यहाँ जानें
आईवीआरएफ का फुल फॉर्म है इंटरेक्टिव वॉएस रिस्पांस सिस्टम. ये सुविधा सीबीएसई द्वारा दी गयी है. इसके प्रयोग के लिए आपको नीचे दिए नंबर पर कॉल करना होगा. एक सिंग्ल रोल नंबर का रिजल्ट बताने के लिए 30 पैसा प्रति मिनट का चार्ज लगेगा. इसके लिए 24300699 नंबर का प्रयोग करें. स्टूडेंट्स को नंबर डायल करने के पहले अपने एरिया का एरिया कोड लगाना होगा.
1. असेसमेंट के तहत ऐसे स्टूडेंट्स जिनकी तीन से अधिक विषयों की परीक्षाएं हो चुकी हैं उनको इन पेपरों के औसत अंकों के आधार पर बाकी पेपर्स में मार्क्स दिए जाएंगे.
2. जिनके तीन विषयों की परीक्षाएं हो चुकी हैं उन्हें बेस्ट ऑफ 2 पेपर्स के औसत अंक दिए जाएंगे.
3. वहीं जिनके तीन से कम विषय के पेपर हुए हैं उन्हें शेष पेपर्स के मार्क्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट, असाइमेंट वर्क और इंटरनल असेमेंट के आधार पर दिए जाएंगे.
स्टूडेंट्स डिजीलॉकर के माध्यम से सीबीएसई परीक्षाओं का डिजिटल माइग्रेशन सर्टीफिकेट प्राप्त कर सकते हैं. फेल स्टूडेंट्स और वे स्टूडेंट्स जो इम्प्रूवमेंट/ एडिशनल विषय के लिए शामिल हुए हैं, उन्हें माइग्रेशन सर्टीफिकेट के लिए आवेदन नहीं करना चाहिए.
रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या इसके रिजल्ट पोर्टल cbseresults.nic.in पर उपलब्ध होगा.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद, स्टूडेंट्स को माइग्रेशन सर्टीफिकेट जारी किया जाता है. माइग्रेशन सर्टिफिकेट केवल उन्हीं स्टूडेंट्स को दिया जाता है जो सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए हैं. जिससे वे आगे के अध्ययन के लिए अन्य संस्थानों में दाखिला लें सकें.