अम्बिकापुर-बनारस मार्ग मे अज्ञात बोलेरो ने मारी बाइक सवार पति-पत्नी को जबरदस्त टक्कर… पत्नी की स्थिति नाजुक
वाड्रफनगर बलरामपुर – वाड्रफनगर पुलिस चोैकी अंतर्गत अंबिकापुर – बनारस मार्ग में पंसारा मोड़ से आगे अज्ञात बोलोरो चालक ने बाइक सवार को मारी जबरजस्त टक्कर बाइक के सामने का हिस्सा हुआ पूरी तरह चकनाचूर वही बाइक में सवार सतनारायण एवं सुनीता को गंभीर चोटें आई है अपने घर से सरहुल से बरती इलाज के लिए जा रहे सतनारायण एवं सुनीता सड़क के किनारे बाइक खड़ी कर यूरिन कर रहे सतनारायण एवं सुनीता बाइक के पास खड़ी थी कि अचानक विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर खड़ी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें सुनीता की हालत गंभीर बताई जा रही है तत्काल वाड्रफनगर सिविल अस्पताल से अंबिकापुर के लिए रेफर किया गया वहीं सतनारायण की हालत स्थिर है राहगीरों की मदद से घायलों को 108 बुलाकर हॉस्पिटल भेजा गया जब तक पुलिस वहां पहुंच पाती अज्ञात बोलेरो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो चुका था अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ पुलिस चौकी वाड्रफनगर में मामला दर्ज कर पतासाजी की जा रही है