बलरामपुर
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक साथ 20 बकरियों की मौत….
वाड्रफनगर — नरेन्द्र मिश्रा
विकासखंड वाड्रफनगर के हरदीबहरा ग्राम पंचायत के पशुपालक ईश्वरमन कुशवाहा की बकरियों के झुंड के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से तकरीबन 20 बकरियों की मौत मौके पर ही हो गई वही झुंड में दो तीन बकरियां ही बची है वह भी घायल है दरअसल मिली जानकारी के अनुसार हरदी बहरा के पशुपालक ईश्वरमन कुशवाहा पास के ही पहाड़ी पर बकरियां चरा रहे थे उसी दरमियान मौसम का मिजाज कुछ ठीक नहीं था और वह बकरियों को भगाते हुए आगे बढ़ रहा था तभी अचानक आसमान से बकरियों के लिए मौत बनकर बिजली गिरी और उसमें तकरीबन 20 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई उस झुंड में दो तीन घायल बची वही बकरियों के झुंड से थोड़ी दूर पर होने के कारण ईश्वरमन बाल-बाल बचा।