बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाले मरीजों के कोरोना पॉजिटिव आने से शहर में मचा हड़कंप….कलेक्टर कार्यालय और आरटीओ कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी के पिता कोरोना पॉजिटिव…कलेक्टर कोर्ट दो हफ्ते के लिए बंद
अम्बिकापुर- शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से शहर में में हड़कंप मच गया है अब ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है
रविवार की देर शाम शहर के कंपनी बाजार निवासी 57 वर्षीय एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उसकी एक बेटी कलेक्टोरेट की तो दूसरी आरटीओ ऑफिस की कर्मचारी है। इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री न होने के कारण शहर में कम्यूनिटी स्प्रीडिंग का खतरा बढ़ गया है।
आपको बता दें सरगुजा जिले में पिछले सप्ताहभर के भीतर कोरोना (Covid-19) के 32 मरीज मिले हैं। इनमें 29 अंबिकापुर के हैं। इसी बीच रविवार की देर शाम शहर में 4 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इनमें कंपनी बाजार निवासी पॉजिटिव व्यक्ति की एक बेटी कलेक्टर कार्यालय तो दूसरी आरटीओ ऑफिस में कार्यरत है। इसे देखते हुए कलक्टर ने उससे जुड़े सभी कर्मचारियों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच (RT-PCR Test) कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने कलक्टर कोर्ट 2 सप्ताह के लिए बंद कर दिया है। कलक्टर ने यह निर्णय शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण व कलक्टोरेट आने वाले वकीलों, पुलिसकर्मियों समेत अन्य लोगों की भीड़ को देखते हुए लिया है।