अंबिकापुर: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड वीडियो में 3 युवकों को ठहराया मौत का जिम्मेदार.. देखिए सुसाइड वीडियो

अंबिकापुर शहर के बौरीपारा शिकारी रोड इलाके में 25 वर्षीय युवक परम तिवारी की आत्महत्या ने सनसनी फैला दी है। शुक्रवार की रात युवक ने अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी। शनिवार सुबह सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और सीएसपी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आत्महत्या से ठीक पहले परम तिवारी ने अपने मोबाइल पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए शहर के तीन युवकों को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है।
मौत से पहले रिकॉर्ड किया ‘सुसाइड वीडियो’
युवक ने वीडियो में अपनी मौत का कारण महुआपारा निवासी छोटू पंडित उर्फ छोटू मिश्रा, बुद्धि पंडित और विक्रांत उर्फ प्रांजल मिश्रा को बताया है।
परिजनों के अनुसार, परम तिवारी शुक्रवार शाम को अग्रसेन चौक के पास स्थित जिम से अपने दोस्त के साथ बाहर निकला था। इसी दौरान, चौक के पास उसका अन्य युवकों से विवाद हो गया था।
मृतक ने वीडियो में आरोप लगाया है कि विवाद के बाद ये तीनों युवक उसके घर तक पहुँचे और उसके माता-पिता तथा भाई को परेशान और प्रताड़ित कर रहे थे, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया।
पुलिस ने इस वीडियो को महत्वपूर्ण साक्ष्य (सुसाइड नोट) मानते हुए जब्त कर लिया है और अब वीडियो में नामजद तीनों युवकों से गहराई से पूछताछ की जा रही है।
युवक की असामयिक मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। यह मामला अब पुलिस जांच के केंद्र में है ताकि युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।





