वाड्रफनगर / रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरना में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाने के आरोप में सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने बताया है कि 30 वर्षीय युवक वंशबहादुर पिता भुनेश्वर का अपने परिवार की सदस्य बड़ी बहन से विवाद चल रहा था जिसे लेकर उसकी बहन के द्वारा थाने में शिकायत भी की गई थी शिकायत उपरांत पुलिस युवक को हिरासत में लेने उसके घर पहुंची हुई थी जो गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर तरह-तरह के आरोप लगा रहा है उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर गई हुई थी जहां किसी भी प्रकार की उसके साथ मारपीट नहीं की गई युवक पुलिस पर आरोप लगाकर गिरफ्तारी से बचना चाह रहा है अगर पुलिस से उसे शिकायत थी तो वह पुलिस के आला अधिकारियों के पास जाकर शिकायत कर सकता था जबकि वह आरोप लगाकर गिरफ्तारी से बचना चाह रहा है
बंसबहादुर ने आरोप लगाते हुए बताया है १७ जून की शाम रघुनाथनगर थाना में पदस्थ एएसआई अस्वनी दीवान विवेचना के लिए मेरे घर अन्य पुलिस कर्मियों के साथ आये और घर मे घुसते ही मुझे डंडे से पीटने लगे साथ ही मेरी पत्नी को भी बाल पकड़ कर खीचते हुए घर से बाहर निकल दिए और मुझे गाड़ी में बैठा कर ले जाने लगे और बोले कि सुबह तुमको झुटे केश में फसा कर जेल भेज देंगे।इसी दौरान डर से मैं गाड़ी से कूद कर भाग गया। पीड़ित युवक ने बताया कि झुटे केश में फ़साने और पिटाई के डर से मैं जहर सेवन कर खुद को समाप्त करना चाहता था।