
ब्रेकिंग न्यूज कुनकुरी:- जशपुर जिले के कुनकुरी थाने में कुनकुरी पुलिस विभाग की टीम ने युवती के रेप मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है ,पुलिस की टीम आरोपी संजय भगत को फरसाबहार इलाके के बनगांव से पकड़कर कुनकुरी थाने ले आई , लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब आरोपी को न्यायिक रिमांड लेने की प्रक्रिया से पहले स्वास्थ्य परीक्षण हेतु अस्पताल भेजा गया , सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण से पहले आरोपी का कोरोना रैपिड टेस्ट किया गया जिसमें पहली बार मे पॉजिटिव फिर कुछ देर बाद दूसरा रैपिड टेस्ट में भी पॉजिटिव आया तो पूरे थाने में हड़कम्प मच गया,रिपोर्ट आने के बाद टीआई ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए आरोपी को सुरक्षा के साथ लाया गया है, गिरफ्तार करने गई टीम में खुद टीआई थे जिसके कारण सभी ने सावधानी बरतते हुए मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग पूरी कार्यवाही के दौरान किया । फिर भी जब आरोपी के रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आने से तत्काल उच्चाधिकारियों को सारी जानकारी देकर मार्गदर्शन मांगा । इसके बाद स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क कर सभी पुलिसकर्मियों का रैपिड टेस्ट कराया गया। इसके साथ ही एसडीओपी मनीष कुंवर के निर्देश के बाद थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के भी टेस्ट किए गए । कुल 24 पुलिसकर्मियों के टेस्ट निगेटिव आने के बाद सभी ने राहत की ली है,इसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड लेने के बाद की प्रक्रिया के लिए पुलिस काफी परेशान हुई । आरोपी को जशपुर ले जाया गया जहां स्वैग सैम्पल लेने के बाद वापस आरोपी को कुनकुरी लाकर सलियाटोली कोरण्टाइन सेंटर में अलग कमरे में रखा जाएगा ।